Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Ravi Kishan ने एक फिल्म में क्यों दीं 450 गालियां? Bigg Boss से जुड़ा है किस्सा

Bhojpuri Actor Ravi Kishan:भोजपुरी सिनेमा के बिग बी कहे जाने वाले सुपरस्टार रवी किशन ने अपने फेमस डायलॉग के बारे में बात की है। इस दौरान एक्टर ने अपनी फिल्म के बारे में बताया है जिसमें उन्होंने स्क्रिप्ट में लिखी गईं 450 गालियां दी हैं।

Ravi Kishan
Ravi Kishan

Bhojpuri Actor Ravi Kishan: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और ‘बिग बॉस 1’ के कंटेस्टेंट रवि किशन ने हाल ही में अपने करियर पर बात की है। इस दौरान एक्टर ने बताया अपने फेमस डायलॉग “जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा” के बारे में खुलकर बोला है। इस डायलॉग के पीछे की कहानी और बिग बॉस में बिताए पलों को याद किया है। साथ ही, उन्होंने अपनी फिल्म में 450 गालियां देने के पीछे की वजह बताई है। रवि किशन का मानना है कि गालियां उनके करियर का मेन हिस्सा हैं जिसकी वजह से उनको फैंस काफी पसंद करते हैं। आइए देखते हैं कि एक्टर ने क्या-क्या  बताया है।

एवरग्रीन बना एक्टर का डायलॉग

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवी किशन को इंडस्ट्री का बिग बी कहा जाता है। एक्टर सिर्फ भोजपरी स्टार ही नहीं बल्कि उन्होंने बॉलीवुड से लेकर ओटीटी पर भी अपना कब्जा कर रखा है। अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनने वाले एक्टर का डायलॉग “जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा” तो सभी ने सुना ही होगा। लेकिन इसके पीछे की कहानी को रवि किशन ने  शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बताया है। एक्टर ने पॉडकास्ट में बताया कि “जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा” की जन्म उनके अंदर की झुंझलाहट से हुआ था।

बिग बॉस में गुस्सा बना था आफत  

बिग बॉस के पहले सीजन का वह हिस्सा थे, इस दौरान उनको कई बार गुस्सा आया, जहां उनकी वाइल्डनेस की खूब चर्चा हुई। एक्टर ने बताया कि शो में उनका गुस्सा इतना बढ़ गया था कि उन्होंने तो एक बार बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया था और रूम की छत तोड़ दी थी। शो में रहते हुए उन्होंने स्टारडम में गलत बातें और अपशब्द भी कहे थे। उस दौरान रवि किशन के बिहेवियर का काफी चर्चाएं हुईं लेकिन जब वो शो से बाहर निकले तो ये डायलॉग काफी फेमस हुआ और हर किसी की जुबान पर आने लगा।

यह भी पढ़ें:  करणवीर ने खुद को चुम दरांग के साथ क्यों बंद किया बाथरूम में? दर्शक उठा रहे सवाल

फिल्म में दी थीं 450 गालियां

बिग बॉस से निकलने के बाद एक्टर ने एक फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि एक हिंदी फिल्म में उन्होंने 450 गालियां दी थीं, जो फिल्म की स्क्रिप्ट का हिस्सा थीं। उनका मानना है कि बनारस और अवध में गालियां एक रस की तरह होती हैं, जो उन्हें अपनी संस्कृति का हिस्सा लगती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी गालियों में और उन्हें बोलने के तरीके में एक खास अंदाज है, जिसे सुनकर लोगों को बुरा नहीं लगता। भोजपुरी सिनेमा के बिग बी बताया कि गालियां उनकी एक्टिंग का एक अहम हिस्सा हैं। गालियों के बोलने की स्टाइल को लोग पसंद करते हैं। रवि किशन का मानना है कि गालियों को खास तरीके से प्रेजेंट करना भी एक कला है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फिर तगड़ा ट्विस्ट, Avinash को हराकर ये कंटेस्टेंट बना नया  टाइम गॉड

First published on: Dec 26, 2024 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.