Pawan Singh and Anjali Raghav Touch Controversy: भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों अपने एक वीडियो की वजह से विवाद और सुर्खियों में हैं। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भोजपुरी फिल्मों में एंट्री करने वाली हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को कमर पर टच करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अंजलि ने इस वीडियो पर बात करते हुए भोजपुरी स्टार पर आरोप लगाया कि वे स्टेज पर उन्हें उनकी मर्जी के बिना बार-बार छू रहे थे। एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस दौरान काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही थी। इसी के साथ अंजली ने ऐलान किया कि वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं। वहीं, अब इस पूरे मामले पर अब पवन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा…
क्या बोले पवन सिंह?
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन सिंह ने सबसे पहले अंजलि राघव से उन्हें छूने के लिए माफी मांगी। पवन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने हिंदी में एक नोट लिखा कि ‘अंजलि जी, बिजी शेड्यूल होने की वजह से मैं आपका लाइव देख नहीं पाया, लेकिन जैसे ही मुझे इस बात की जानकारी मिली, तो मुझे इसके लिए बुरा लगा।’ उन्होंने आगे लिखा कि उनका अंजलि को लेकर ‘कोई गलत इरादा’ नहीं था। क्योंकि वो सभी एक्टर्स हैं, इसके बावजूद भी अगर अंजलि को उनकी किसी बात से कोई भी तकलीफ हुई हो तो वो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं।

वायरल वीडियो का क्या है सच?
बता दें कि अंजली राघव ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बात की और बताया कि उस इवेंट में क्या हुआ था। वीडियो में उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दिन से बहुत परेशान हैं। उन्होंने लोगों से सवाल किया, “आपको क्या लगता है, मुझे इस तरह से पब्लिकली छुआ जाना अच्छा लगता है या फिर मैं एंजॉय करती हूं?” उन्होंने बताया कि जब शो खत्म हो गया तो उन्होंने अपनी टीम से पूछा कि क्या उनकी कमर पर कुछ लगा है क्या? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं लगा है। तब उन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आया और वे रोने लगीं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अंशिका पांडे? जिन्हें गुरु रंधावा के गाने Azul ने बना दिया स्टार
भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान
अंजली ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर वह क्या करें, क्योंकि उस जगह पर उनका काफी बड़ा फैन बेस था, जो उनको भगवान मानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी लड़की को उसकी इजाजत के बिना छूना पूरी तरह से गलत है। अगर यही बात हरियाणा में होती, तो उन्हें इसका जवाब देने की जरूरत ही नहीं पड़ती, क्योंकि वहां की जनता खुद ही इसका बेहतर जवाब दे देती। लेकिन ये घटना लखनऊ में हुई थी, तो किसी ने कुछ नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि वह अब से कभी भी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।