मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. कपल ने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. कॉमेडियन को शूटिंग के बीच में अस्पताल ले जाया गया, जिससे शूटिंग टाल दी गई है. जिसके बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. इस दौरान उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी उनके साथ थे. हालांकि उनकी एक ख्वाहिश अभी भी अधूरी रह गई है, जिसके लिए कभी उन्होंने 1000 लड्डू चढ़ाए थे. चलिए जानते हैं इस बारे में.
बेटे के जन्म से बहुत खुश हैं भारती
भारती ने अपने बेटे के जन्म के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर गणेश जी की फोटो शेयर की है और उसके आगे हाथ जोड़ते हुए इमोजी लगाया है, जिससे यह पता चलता है कि वह अपने बेटे के जन्म के लिए भगवान की शुक्र गुजार है. बता दें कि भारती पहले से ही एक बेटे की मां है, जिसका नाम लक्ष्य है और वह उसे प्यार से गोला कहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस को एक बेटी की चाह थी.
अधूरी रह गई भारती की ये ख्वाहिश
दरअसल, भारती सिंह हमेशा ही कहती थीं कि वह एक बेटी चाहती हैं. उन्होंने इस साल गणेश चतुर्थी के दिन मन्नत मांगी थी और 1000 लड्डू चढ़ाए थे. हालांकि इतनी दुआओं और मन्नतों के बाद भी भारती की यह चाहत अधूरी रह गई.
भारती ने प्रेग्नेंसी में शेयर की फोटोज
कपल ने स्विट्जरलैंड में फैमिली ट्रिप के दौरान अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी खूब काम किया है. भारती सिंह ने दूसरी बार मां बनने से पहले इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने ब्लू गाउन में फोटोशूट भी करवाया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कपल ने अपने पहले बेटे का स्वागत साल 2022 में किया था और उसके बाद से ही वह अक्सर ही इंस्टाग्राम पर गोला की तस्वीरें, वीडियो शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty का इनकम टैक्स रेड की झूठी खबर पर फूटा गुस्सा, बेवजह नाम घसीटने पर जताई नाराजगी