भारत के महान धावक मिल्खा सिंह की जिंदगी पर बनी मशहूर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। फरहान अख्तर और सोनम कपूर की यह फिल्म सबसे पहले 2013 में रिलीज हुई थी और अब एक दशक से ज्यादा समय बाद इसे फिर बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। प्रदर्शक कंपनी पीवीआर-आईनॉक्स ने ऐलान किया है कि यह फिल्म 18 जुलाई को देशभर के चुनिंदा पीवीआर सिनेमाघरों में फिर से दिखाई जाएगी।
फरहान और सोनम ने जताई खुशी
मिल्खा सिंह का किरदार निभाने वाले फरहान अख्तर ने एक बयान में कहा कि यह किरदार मेरे लिए बहुत गर्व और जिम्मेदारी का था। मुझे खुशी है कि अब दर्शकों को इसे दोबारा सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलेगा। जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर चलती है तो इसकी भावनाएं और भी ज्यादा असर करती हैं।
वहीं सोनम कपूर ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव को याद करते हुए कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत भावुक सफर रही है। यह इंसानी जज्बे और संघर्ष की कहानी है। मुझे ‘ओ रंगरेज’ गाने को मिला प्यार भी याद है। इस फिल्म को फिर से देखना मिल्खा सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
फिल्म के बारे में
‘भाग मिल्खा भाग’ को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया है और इसका निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज और ROMP पिक्चर्स ने किया है। यह फिल्म मिल्खा सिंह के जीवन की उस प्रेरणादायक यात्रा को दिखाती है, जिसमें उन्होंने भारत-पाक बंटवारे की तकलीफों को पार करते हुए देश के सबसे तेज धावकों में जगह बनाई।फिल्म में दिव्या दत्ता और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी प्रसून जोशी ने लिखी है और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है, जिसमें कई यादगार गाने हैं।
ये भी पढ़ें- कौन थीं मॉडल San Rechal? जिनकी शेफाली जरीवाला की तरह हुई मौत, छोटी उम्र में हासिल किया था बड़ा नाम