Sunday, 14 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

2 घंटे 23 मिनट की साउथ की वो फिल्म, जो हिलाकर रख देगी दिमाग, सस्पेंस के मामले में ‘दृश्यम’ भी कुछ नहीं

Best South Suspense and Thriller Movie:आज आपको साउथ एक ऐसी सस्पेंस से भरी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो आपका दिमाग हिलाकर रख देगी. 2 घंटे 23 मिनट की इस फिल्म में बेसिल जोसेफ, नजरिया नाजिम जैसे कलाकार अहम रोल में हैं.

Best South Suspense and Thriller Movie
साउथ की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर मूवी (photo soure-Social media )

Best South Suspense and Thriller Movie: साउथ इंडस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. इसकी सबसे बड़ी वजह यहां की फिल्मों की दमदार कहानियां,ओरिजिनल कंटेंट और जबरदस्त प्लॉट है. फिर चाहे वो एक्शन फिल्म हो, थ्रिलर हो, रोमांटिक कॉमेडी हो या सस्पेंस से भरी फिल्म हो हर बार दर्शकों को एंटरटेन करने कामयाब रहती हैं. अगर आप सस्पेंस फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. आपको हम एक ऐसी फिल्म बताने जा रहे हैं, जिसमें थ्रिलर और सस्पेंस का डबल डोज देखने को मिलेगा. इस फिल्म को जब आप देखेंगे तब आपको ‘दृश्यम’ की याद तो जरूर आएगी, लेकिन इसका क्लाइमैक्स दृश्यम से भी कई ज्यादा चौंकाने वाला है. आइए जानते हैं क्या है इस फिल्म का नाम और आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

सस्पेंस से भरी इस फिल्म का नाम

हम बात कर रहे हैं 2 घंटे 23 मिनट की मलयालम फिल्म ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ के बारे में, जो नवंबर 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन एमसी जितिन ने किया है. फिल्म में बेसिल जोसेफ, नजरिया नाजिम, अखिला भार्गव और कोट्टायम रमेश जैसे एक्टर्स नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक,10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 27.92 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड के मामले में  54.36 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके अलावा आपको बता दें कि ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल है और आईएमडीबी पर इसे 7.8 रेटिंग मिली है.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एक गृहिणी के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिसका नाम प्रिया है. प्रिया अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही होती है. सब कुछ सही चल रहा होता है, तभी उनकी कॉलोनी में मैनुअल और उसकी मां ग्रेस आकर रहने लगते हैं। जिसके बाद प्रिया एक के बाद एक हैरान कर देने वाले बदलाव का सामना करती है. क्लाइमैक्स पर कहानी का ट्विस्ट सामने आता है और चौंका देने वाले राज भी खुलने लगते हैं.

ये भी पढ़ें:Panchayat Season 5: आपको भी है ‘पंचायत’ के नए सीजन का इंतजार तो यहां जानिए कब और किस कहां देख सकते हैं सीरीज?

First published on: Sep 14, 2025 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.