Best South Suspense and Thriller Movie: साउथ इंडस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. इसकी सबसे बड़ी वजह यहां की फिल्मों की दमदार कहानियां,ओरिजिनल कंटेंट और जबरदस्त प्लॉट है. फिर चाहे वो एक्शन फिल्म हो, थ्रिलर हो, रोमांटिक कॉमेडी हो या सस्पेंस से भरी फिल्म हो हर बार दर्शकों को एंटरटेन करने कामयाब रहती हैं. अगर आप सस्पेंस फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. आपको हम एक ऐसी फिल्म बताने जा रहे हैं, जिसमें थ्रिलर और सस्पेंस का डबल डोज देखने को मिलेगा. इस फिल्म को जब आप देखेंगे तब आपको ‘दृश्यम’ की याद तो जरूर आएगी, लेकिन इसका क्लाइमैक्स दृश्यम से भी कई ज्यादा चौंकाने वाला है. आइए जानते हैं क्या है इस फिल्म का नाम और आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
सस्पेंस से भरी इस फिल्म का नाम
हम बात कर रहे हैं 2 घंटे 23 मिनट की मलयालम फिल्म ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ के बारे में, जो नवंबर 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन एमसी जितिन ने किया है. फिल्म में बेसिल जोसेफ, नजरिया नाजिम, अखिला भार्गव और कोट्टायम रमेश जैसे एक्टर्स नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक,10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 27.92 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड के मामले में 54.36 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके अलावा आपको बता दें कि ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल है और आईएमडीबी पर इसे 7.8 रेटिंग मिली है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक गृहिणी के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिसका नाम प्रिया है. प्रिया अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही होती है. सब कुछ सही चल रहा होता है, तभी उनकी कॉलोनी में मैनुअल और उसकी मां ग्रेस आकर रहने लगते हैं। जिसके बाद प्रिया एक के बाद एक हैरान कर देने वाले बदलाव का सामना करती है. क्लाइमैक्स पर कहानी का ट्विस्ट सामने आता है और चौंका देने वाले राज भी खुलने लगते हैं.