Thursday, 18 December, 2025
TrendingAkshaye Khanna

---विज्ञापन---

2 घंटे 16 मिनट की ये मर्डर मिस्ट्री है दर्शकों की फेवरेट, एक-एक सीन में है सस्पेंस

Best Suspense Thriller: आज हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार सस्पेंस थ्रिलर मूवी खोजकर लाए हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि ये फिल्म आप YouTube पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

Athiran

Best Suspense Thriller: आपने अबतक साउथ की कई शानदार सस्पेंस-थ्रिलर मूवीज देखी होंगी, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसा लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपका माथा फिर जाएगा. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये मूवी देख आप हैरान रह जाएंगे. फिल्म में आने वाले ट्विस्ट आपको हिलाकर रख देंगे. खास बात ये है कि ये पूरी फिल्म आप आराम से YouTube पर घर बैठे फ्री में एंजॉय कर सकते हैं. चलिए इस फिल्म के बारे में जानते हैं.

जी हम बात कर रहे हैं सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर साउथ की फिल्म ‘अथिरन’ की, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी एक परिवार से शुरू होती है, जहां लक्ष्मी नाम की एक औरत अपने घर पहुंचते ही चारों तरफ लाशें देखती है. इन लाशों के बीच लक्ष्मी की भतीजी वहीं खेल रही होती हैं, जिसे देखकर लगता है कि उन लोगों की हत्या उसकी भतीजी ने ही की है. इसके बाद फिल्म की कहानी एक अलग मोड़ लेती है. इस बीच लक्ष्मी और भी बड़ी हो जाती है.

https://youtu.be/ZuBa-LuX3Us?si=DeWHabdhh42YxEXH

सालों बाद खुलता है राज

फिल्म में साउथ स्टार फहाद फासिल और साई पल्लवी लीड रोल में हैं. फहाद फासिल एक पागलखाने जाते हैं, जहां उन्हें लक्ष्मी की भतीजी मिलती है. इसके बाद फिल्म में कई राज खुलते हैं. सालों पहले हुई हत्याओं के बारे में चौंका देने वाला खुलासा होता है. जैसे-जैसे ये फिल्म आगे बढ़ती है फिल्म का सस्पेंस बढ़ता ही जाता है. फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर तो आपके पैर की जमीन खिसक जाएगी. ये फिल्म 2019 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. खास बात ये हैं कि ‘अथिरन’ को आप YouTube पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. इसके साथ ही ये फिल्म JioHotstar पर भी मौजूद है.

First published on: Dec 17, 2025 10:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.