TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘Mandala Murders’ की रिलीज से पहले OTT पर देखें ये 5 रोमांचक थ्रिलर्स, मिलेगा सस्पेंस का फुल डोज

वाणी कपूर की सीरीज 'मंडला मर्डर्स' 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। अगर आपको थ्रिलर पसंद हैं, तो उससे पहले ओटीटीप्ले प्रीमियम पर कुछ और दिलचस्प और रोमांचक थ्रिलर शोज देख सकते हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे।

Photo Credit - Social Media

‘मंडला मर्डर्स’ एक थ्रिलर सीरीज है जिसमें लगातार हो रही हत्याओं का रहस्य सुलझाया जाता है। ये हत्याएं एक पुराने गुप्त समाज और एक भविष्यवाणी से जुड़ी होती हैं। वाणी कपूर ने रिया थॉमस नाम की एक जासूस का किरदार निभाया है, जो अपने साथी विक्रम सिंह (वैभव राज गुप्ता) के साथ मिलकर इन मामलों की जांच करती है। दोनों मिलकर एक खतरनाक साजिश और काले रीति-रिवाजों से भरी दुनिया का पर्दाफाश करते हैं। इस सीरीज में सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, रघुबीर यादव और मोनिका चौधरी भी नजर आते हैं। ‘मंडला मर्डर्स’ 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। अगर आप ‘मंडला मर्डर्स’ का इंतजार कर रहे हैं तो OTT पर और भी रोमांचक थ्रीलर देख सकते हैं।

 

द नाइट मैनेजर

यह कहानी शान सेनगुप्ता नाम के एक पूर्व नौसेना अधिकारी की है जो अब एक लग्जरी होटल में नाइट मैनेजर की नौकरी करता है। वह एक अमीर और ताकतवर बिजनेसमैन शैली रूंगटा के काले कारनामों के बारे में जान जाता है और हथियारों की तस्करी की खतरनाक दुनिया में फंस जाता है। आदित्य रॉय कपूर शान की भूमिका में हैं और अनिल कपूर शैली रूंगटा के किरदार में हैं, शोभिता धुलिपाला और तिलोत्तमा शोम भी अहम भूमिकाओं में हैं। खबर है कि इसका दूसरा सीजन भी जल्द आ सकता है।

 

असुर

‘असुर’ एक क्राइम-थ्रिलर है जो फोरेंसिक एक्सपर्ट धनंजय उर्फ ‘डीजे’ राजपूत (अरशद वारसी) पर केंद्रित है। वह ऐसी हत्याओं की जांच करता है जो प्राचीन पौराणिक कथाओं से जुड़ी होती हैं। इसमें बरुन सोबती, अनुप्रिया गोयनका, रिद्धि डोगरा और शारिब हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज अपराध की जांच को पौराणिक कथाओं से जोड़ती है और अच्छाई-बुराई, हिंसा और मानसिक आघात जैसे विषयों को छूती है।

 

क्रिमिनल जस्टिस

यह सीरीज ब्रिटिश शो ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का भारतीय वर्जन है। अब तक इसके 4 न आ चुके हैं और हर सीजन में एक नया केस होता है। पंकज त्रिपाठी इसमें वकील माधव मिश्रा की भूमिका निभाते हैं। यह सीरीज कानून, इंसाफ और सिस्टम की खामियों के साथ-साथ आम लोगों की मुश्किलों को भी दिखाती है।

 

फ्रीलांसर

यह कहानी अविनाश कामथ नाम के एक पूर्व पुलिस अधिकारी की है जो अब एक फ्रीलांसर (भाड़े का जासूस) बन गया है। उसे एक मिशन पर भेजा जाता है, एक लड़की आलिया को सीरिया से बचाने के लिए, जिसे धोखे से एक आतंकी संगठन में फंसा दिया गया था। यह सीरीज किताब ‘A Ticket to Syria’ पर आधारित है और इसमें मोहित रैना, अनुपम खेर, कश्मीरा परदेशी और आयशा रजा मिश्रा जैसे कलाकार शामिल हैं।

 

स्पेशल ऑप्स

‘स्पेशल ऑप्स’ RAW एजेंट हिम्मत सिंह की कहानी है, जिसे के के मेनन ने निभाया है। इस सीरीज को नीरज पांडे ने बनाया है और इसमें हिम्मत सिंह कई आतंकी हमलों के पीछे छिपे मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश करता है। दूसरे सीजन में वह एक बड़े साइबर जासूसी रैकेट से टकराता है, जहां एक ताकतवर बिजनेसमैन स्पाइवेयर के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने की कोशिश करता है।

ये भी पढ़ें- JioHotstar पर भारत में ट्रेंड कर रहे ये 5 शोज, एक तो स्ट्रीम होते ही बना नंबर 1

First published on: Jul 21, 2025 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.