Celebs Marriage On Valentine Day: लवर्स 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाते हैं और इस दिन अपने पार्टनर्स को स्पेशल फील भी कराते हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हैं और एक कपल तो आज शादी के बंधन में भी बंधने जा रहा है। 14 फरवरी 2025 को ‘बागी 2’ फेम एक्टर प्रतीक बब्बर अपनी मंगेतर प्रिया बनर्जी से शादी करने जा रहे हैं। चलिए बताते हैं कि प्रतीक और प्रिया से पहले कौन-कौन से स्टार्स ने इस खास दिन पर सात फेरे लिए हैं।
यह भी पढ़ें: Chhaava Review: विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस, लेकिन रह गई कुछ कमी, जानें कैसी है कहानी
प्रतीक बब्बर प्रिया बनर्जी
राज बब्बर के छोटे बेटे प्रतीक बब्बर 14 फरवरी 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ इंटीमेट वेडिंग करने जा रहे हैं। हालांकि खबरें हैं कि कपल की शादी में राज बब्बर को नहीं बुलाया गया है। इस बारे में प्रतीक के बड़े भाई ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि ‘ये हमारे पूरे फैमिली के लिए बहुत दर्द और तकलीफ देने वाला है। हमने कई बार कोशिश की, लेकिन शायद हम सफल नहीं हो पाए।’
राम कपूर-गौतमी गाडगिल
टीवी एक्टर राम कपूर ने भी एक्ट्रेस गौतमी गाडगिल से 14 फरवरी 2003 को शादी की थी। इस कपल की पहली मीटिंग टीवी शो ‘घर-एक मंदिर’के सेट पर हुई थी, जहां से इनका प्यार परवान चढ़ा था। कुछ वक्त तक डेट करने के बाद कपल ने एक-दूजे से सात-फेरे ले लिए थे।
संजय दत्त रिया पिल्लई (Celebs Marriage On Valentine Day)
बॉलीवुड के ‘खलनायक’ एक्टर संजय दत्त ने भी अपनी गर्लफ्रेंड रिया पिल्लई से साल 1998 में वैलेंटाइन डे के दिन ही मंदिर में शादी रचाई थी। यह संजय की दूसरी शादी थी, जो कुछ समय बाद ही टूट गई थी। संजय ने पहली शादी ऋचा शर्मा और तीसरी शादी मान्यता दत्त से की।
अरशद वार मारिया गोरेट्टी
संजय दत्त के साथ फिल्म मुन्ना भैया में सर्किट के रोल से फेमस होने वाले एक्टर अरशद वारसी ने भी अपनी गर्लफ्रेंड मारिया गोरेट्टी से साल 1999 में वैलेंटाइन डे के दिन ही शादी की थी। उसके बाद कपल ने 25 साल बाद साल 2024 में वैलेंटाइन वीक में ही अपनी शादी को रजिस्टर भी करवाया था।
रुसलान मुमताज निराली (Celebs Marriage On Valentine Day)
‘मेरा पहला-पहला प्यार’ फेम एक्टर रुस्लान मुमताज ने 14 फरवरी 2014 के दिन ही निराली मेहता से कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि इस कपल ने बाज में 2 मार्च, 2014 को गुजराती रीति रिवाजों से सात-फेरे लिए थे।
मंदिरा बेदी-राज कौशल
टीवी एंकर, होस्ट और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की मैरिज एनिवर्सी भी 14 फरवरी के दिन ही होती है। एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पति राज कौशल से 14 फरवरी 1999 को शादी की थी, दोनों 22 साल तक साथ रहे। मगर फिर अचानक राज का हो गया, हालांकि मंदिरा अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी जिंदगी बिता रही हैं।
यह भी पढ़ें: Pulwama Attack पर बेस्ड हैं ये फिल्में-वेब सीरीज, जानें हमले की इनसाइड स्टोरीज