Amitabh Bachchan The Angry Old Man: ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन लीड रोल में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है, जो कि बेहद गुस्सैल योद्धा है, लेकिन क्या आप जानते हैं, अमिताभ बच्चन ने ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म में एंग्री ओल्ड मैन की जो भूमिका निभाई है उससे पहले भी वे कई फिल्मों में ऐसे एंग्री मैन बन चुके हैं। चलिए जानते हैं, कौन सी हैं वे फिल्में, जिसमें अमिताभ बच्चन ने एंग्री ओल्ड मैन का किरदार निभाया है।
‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’
2011 में आई फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे हीरो का किरदार निभाया था, जो अपने बेटे के साथ स्वैग के साथ नजर आता है। पुरी जगन्नाथ की एक्शन कॉमेडी फिल्म में अमिताभ बच्चन का स्वैग बिल्कुल अलग ही नजर आ रहा था।
‘कांटे’
2002 में आई संजय गुप्ता की फिल्म ‘कांटे’ में अमिताभ बच्चन ने एक बैंक डकैत का किरदार निभाया है।
‘आंखें’
2002 में आई फिल्म ‘आंखें’ में अमिताभ बच्चन एक बैंक में चोरी को अंजाम देते हैं। इसमें भी वे काफी एग्रेसिव और ऑबसेस्ड दिखे हैं।
‘मोहब्बतें’
‘मोहब्बतें’ फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक टीचर और खडूस फादर का किरदार निभाया है. जो अपने उसूलों के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
‘सरकार’
2005 में आई फिल्म ‘सरकार’ में अमिताभ बच्चन एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाया है, जो शांत रहते हुए भी पूरे समाज को हिलाने की ताकत रखता है। रामगोपाल वर्मा की ये फिल्म पूरी तरह से राजनीति पर बेस्ड है।
‘एक अजनबी’
फिल्म ‘एक अजनबी’ में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है जिसे एक लड़की को प्रोटेक्ट करने के लिए हायर किया जाता है।
‘एकलव्य: द रॉयल गार्डन’
2005 में आई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘एकलव्य: द रॉयल गार्डन’ में अमिताभ बच्चन ने एक रॉयल गार्ड का किरदार निभाया है।
‘एतबार’
2004 में आई विक्रम भट्ट की फिल्म ‘एतबार’ में अमिताभ बच्चन एक प्रोटेक्टिव फादर की भूमिका में नजर आए, जो अपनी बेटी के साइकोपैथ लवर के अगेंस्ट है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss में एक और थप्पड़ कांड हो जाता, गाली गलौच के बाद एक – दूजे पर टूटे लव और साई केतन