Ranveer Singh Movies: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है. फिल्म को अबतक दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. माना जा रहा है कि डायरेक्टर आदित्य धर की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए रणवीर सिंह के फिल्मी करियर की टॉप 5 ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करके दिखाया है. चलिए जानते हैं.
पद्मावत (Padmaavat)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साल 2018 में आई फिल्म पद्मावत का है, जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शहीद कपूर लीड रोल में थे. इतिहास की कहानी बयां करती ये इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ 302.15 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया था. ये रणवीर सिंह के अबतक के करियर की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म भी है.
सिम्बा (Simmba)
साल 2018 में आई फिल्म सिम्बा में भी रणवीर सिंह को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दबाकर पैसे कमाए थे. ब्लॉकबस्टर सिम्बा ने की लाइफटाइम कमाई 240.31 करोड़ रही थी. एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था.
बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की शानदार जोड़ी देखने को मिली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमल किया था. भारत में इस फिल्म ने नेट 184.2 करोड़ की बंपर कमाई की थी.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)
रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने भी अपनी स्टारकास्ट से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 153.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
गली ब्वॉय (Gully Boy)
जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गली ब्वॉय में रणवीर सिंह एक अलग ही अंदाज में दिखे थे. साल 2019 में आई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 140.25 करोड़ रुपये कमाए थे.