Badass Ravikumar vs Loveyapa Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में कई बड़ी और छोटी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं, जिससे जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन ‘बैडएस रविकुमार’ और ‘लवयापा’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम होती नजर आ रही हैं। इन दोनों फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इनका प्रदर्शन कमजोर होता जा रहा है। आइए जानते हैं कि चौथे दिन इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा।
‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-4
वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ से उम्मीद थी कि यह यंग जनरेशन को खूब पसंद आएगी। लेकिन खुशी कपूर और जुनैद खान की यह लव स्टोरी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। फिल्म की शुरुआत बेहद ठंडी रही और ओपनिंग वीकेंड पर भी इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस निराशाजनक रही। पहले दिन 1.15 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 1.65 करोड़ और तीसरे दिन 1.75 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि, चौथे दिन यानी पहले सोमवार को इसकी कमाई गिरकर मात्र 60 लाख रह गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लवयापा’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चार दिनों में 5.15 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। इन आंकडों को देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म फ्लॉप होने के कगार की तरफ जाती हुई नजर आ रही है।
‘बैडएस रवि कुमार’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-4
‘बैडएस रवि कुमार’ 7 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसका मुकाबला खुशी कपूर व जुनैद खान की ‘लवयापा’ से था। पहले दिन हिमेश रेशमिया की फिल्म ने 2.75 करोड़ का कलेक्शन कर ‘लवयापा’ को पीछे छोड़ दिया, लेकिन वीकेंड तक इसकी कमाई गिरने लगी। दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ कमाए, जबकि तीसरे दिन 1.4 करोड़ पर आ गई। सोमवार को भी इसका प्रदर्शन कमजोर रहा और इसने सिर्फ 60 लाख की कमाई की। चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 6.75 करोड़ रुपये तक पहुंचा है, जो इसे फ्लॉप की ओर ले जा रहा है।
फ्लॉप हो सकती हैं फिल्में
‘बैडएस रविकुमार’ और ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। कमजोर ओपनिंग और दर्शकों की ठंडी प्रतिक्रिया के चलते इनकी कमाई लगातार घट रही है। अगर यही सिलसिला जारी रहा, तो दोनों फिल्मों का फ्लॉप होना तय है और जल्द ही ये सिनेमाघरों से हट सकती हैं। अब सवाल ये है कि क्या कोई बड़ा ट्विस्ट इन फिल्मों को बचा सकता है, या फिर ये बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह धराशायी हो जाएंगी।
यह भी पढे़ं: Mamta Kulkarni का किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा, वीडियो किया पोस्ट
फिल्मों की कास्ट
हिमेश रेशमिया की एक्शन-थ्रिलर ‘बैडएस रवि कुमार’ को कीथ गोम्स ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में हिमेश के अलावा जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, प्रभु देवा, कृति कुल्हाड़ी और सौरभ सचदेवा जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म ‘लवयापा’ को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा आशुतोष राणा और किकू शारदा भी लीड रोल में शामिल हैं।
यह भी पढे़ं: Sanam Teri Kasam के बाद Netflix पर देखें ये 5 रोमांटिक फिल्में, Valentine Week बन जाएगा खास