Wednesday, 12 February, 2025

---विज्ञापन---

Badass Ravi Kumar-Loveyapa BO Collection: जुनैद खान और हिमेश रेश्मिया की फिल्मों की 5वें दिन की कमाई कितनी?

Badass Ravi Kumar-Loveyapa Box Office Collection Day 5: हिमेश रेशमिया और जुनैद खान की मूवीज सिनेमाघरों खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की है?

Badass Ravi Kumar-Loveyapa Box Office Collection Day 5: हिमेश रेशमिया और जुनैद खान की मूवीज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। दोनों ही मूवीज बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम आकर गिरी हैं। ‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’ ने सिनेमाघरों में एक साथ एंटर किया। बता दें ओपनिंग डे पर हिमेश रेश्मिया की मूवी ने जुनैद खान और खुशी कपूर की मूवी से अच्छा कलेक्शन किया। आइए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज का अबतक का कलेक्शन कितना हुआ है?

यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande और Vicky jain के बीच छिड़ा ‘महाभारत’, Laughter Chefs 2 के सेट पर ‘बिग बॉस’ शुरू

हिमेश की मूवी का कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ की बात करें तो मूवी ने पहले दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं इसके बाद मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिली। पांचवे दिन मूवी ने सिर्फ 0.50 करोड़ की ही कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर हिमेश की मूवी अब तक 7.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

‘लवयापा’ का कलेक्शन कितना?

वहीं दूसरी ओर जुनैद खान और खुशी कपूर की मूवी ‘लवयापा’ की बात करें तो मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.15 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं इसके बाद लवयापा की कमाई में भी गिरावट देखने को मिली। पांचवें दिन मूवी ने 0.50 करोड़ की ही कमाई की। अब तक के कलेक्शन की बात करें तो खुशी और जुनैद की मूवी ने अब तक 5.60 करोड़ का ही बिजनेस किया है।

मूवीज की कास्ट

मूवी की कास्ट की बात करें तो ‘बैडएस रवि कुमार’ में हिमेश रेशमिया के साथ-साथ प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सौरभ सचदेवा और सोनिया कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए। वहीं ‘लवयापा’ की बात करें तो मूवी में खुशी कपूर और जुनैद खान के साथ आशुतोष राणा और किकू शारदा महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam को टक्कर देंगी Emraan Hashmi की ये दो फिल्में, थिएटर्स में होने जा रहीं Re-Release

First published on: Feb 12, 2025 06:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.