Bada Naam Karenge Review: ‘विवाह’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्मों से बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाले राजश्री प्रोडक्शंस अब ओटीटी पर धमाका करने वाले हैं। राजश्री प्रोडक्शंस ने कई सुपरहिट प्रेम कहानियां बॉलीवुड को दी हैं और अब वो ओटीटी पर अपनी एक खास वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ लेकर आए हैं। 7 फरवरी को सोनी लिव पर ‘बड़ा नाम करेंगे’ सीरीज स्ट्रीम हो गई है, चलिए बताते हैं कि आखिर यह सीरीज कैसी है?
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में आम्रपाली-निरहुआ ने संगम में लगाई डूबकी, अलग-अलग देख फैंस कर रहे कमेंट
‘बड़ा नाम करेंगे’ की कहानी (Bada Naam Karenge Review)
पलाश वासवानी के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ प्यार और परिवार, आदर्शों और संस्कारों को दिखाती है। यह कहानी रतलाम के राठी परिवार की है, जिनकी मिठाई की दुकान दूर-दूर तक फेमस है। राठी परिवार रूढ़िवादी सोच का है और उसका छोटा बेटा ऋषभ यह सोचकर मुंबई में MBA कर रहा है कि परिवार और फैमिली बिजनेस का बड़ा नाम करेगा। इधर परिवार को उज्जैन की सुरभि अपने बेटे ऋषभ के लिए पसंद आ जाती है। जहां मिडिल क्लास की सुरभि के पापा अपनी बेटी पर नाज करते हैं, मगर इस कहानी में भी एक ट्विस्ट है, जो इन दोनों की लाइफ को बदलकर रख देगा। दरअसल, मुंबई में ऋषभ और सुरभि दोनों एक-साथ लॉकडाउन में मुंबई में साथ रह चुके हैं। इन दोनों के परिवार को जब ये सच पता चलेगा, तो यह कहानी क्या मोड़ लेती है, यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।
कैसा है सीरीज का डायरेक्शन
राइटर एस मनस्वी और विदित त्रिपाठी ने सूरज बड़जात्या के बैनर की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कहानी लिखी है, जिसमें विवाह और मैंने प्यार किया की झलक देखने को मिलती है। गुल्लक फिल्म के डायरेक्टर पलाश वासवानी ने सीरीज का डायरेक्शन को बेहतरीन तरीके से किया है, इसकी सबसे बड़ी खूबी यही है कि सीरीज के डायरेक्श को बहुत ही सिंपल और साफ रखा है, छोटे शहर के लोगों से जुड़ी कहानी में परिवार का हर सदस्य दिखाया है, जैसे चाचा-ताऊ, फूफा सब इस कहानी को शानदार बनाते हैं।
शानदार एक्टिंग
अगर एक्टिंग की बात करें तो रितिक घनशानी और आयशा कडुस्कर की एक्टिंग दमदार है, दोनों ने ऋषभ और सुरभि के किरदार में जान फूंक दी है। आयशा कडुस्कर की मासूमियत तो लोगों को सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है’ में पहले ही काफी पसंद कर चुके हैं। इस सीरीज में इन दोनों के अलावा कंवलजीत सिंह , अलका अमीन , राजेश जैस , चैत्राली लोकेश , दीपिका अमीन , जमील खान , राजेश तैलंग , अंजना सुखानी और सचिन विद्रोही जैसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सीरीज में चार चांद लगा दिए हैं।
अगर आप भी वीकेंड पर अपने परिवार के साथ कोई मूवी प्लान बना रहे हैं, तो इससे अच्छी अच्छा ऑप्शन आपके लिए कोई नहीं होगा। सोनी लिव की इस सीरीज को आप अपने परिवार के साथ आराम से बैठकर देखने में मजा डबल होने वाला है। ओटीटी पर ऐसी कहानियां कम ही देखने को मिलती है।
‘बड़ा नाम करेंगे’ को 3.5 स्टार।
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor के क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की टेंशन, बोलीं- आप कभी भी शादी, तलाक…