Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

5 बार एक्टर से धुलवाया ये बॉडी पार्ट? किसिंग सीन से पहले बोल्ड एक्ट्रेस की अजीबोगरीब डिमांड

Bad Newz Actress: फिल्मों और सीरीज में आज किसिंग सीन तो मामूली बात हो गई है और एक्ट्रेस भी अब काफी नॉर्मल हो गई हैं। आराम से किसिंग और इंटीमेट सीन शूट हो जाते हैं, मगर आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहै हैं, जिनसे किसिंग सीन से पहले एक्टर से कई बार एक खास बॉडी पार्ट धुलवाया था।

Neha Dhupia

Bad Newz Actress: बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन और इंटीमेट सीन पहले से ही काफी नॉर्मल हैं और अब ओटीटी के बाद तो इनका चलन काफी ज्यादा ही बढ़ चुका है। फिल्मों को हिट कराने के लिए भी आज कल मेकर्स फिल्मों और सीरीज में रोमांस का तड़का लगाने लगे हैं। कई हीरोइनें अब इंटीमेट और किसिंग सीन करने को लेकर काफी कंफर्टेबल हो गई हैं और लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस को इन सीन्स को करने में परेशानी होती है, ऐसे में वो अपनी अलग-अलग डिमांड भी सेट पर रखती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने किसिंग सीन से पहले एक्टर से एक अजीबोगरीब मांग कर दी थी।

कपिल शर्मा के शो  में हुआ खुलासा

हम बात कर रहे हैं एक समय पर बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कहलाने वाली नेहा धुपिया की। जी हां, हम जिस अजीबोगरीब डिमांग की बात कर रहे हैं, वो नेहा ने ही अपने को-स्टार के सामने रखी थी। दरअसल, नेहा धुपिया ने टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो कपिल शर्मा में इस बात का खुलासा किया था। कपिल शर्मा के शो में अक्सर ही फिल्म स्टार्स कुछ ऐसे खुलासे करते हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों के पता होता है। नेहा ने भी एक बार कपिल शर्मा के सामने ही अपने इस सीक्रेट को रिवील किया था।

यह भी पढ़ें: इंटीमेट सीन और गे-रोमांस दिखा पाक सीरीज ने हिला डाला इंटरनेट, अश्लीलता देख भड़के यूजर्स

एक्टर से धुलवाया कौन-सा बॉडी पार्ट?

विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘बैड न्यूज’ (Bad Newz Actress) में नजर आने वाली एक्ट्रेस नेहा धुपिया ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘दस कहानियां’ के दौरान किसिंग सीन से पहले एक्टर से 5 बार हाथ धुलवाए थे। नेहा की बात सुनकर शो में मौजूद सब लोग हंसने लगे थे और कपिल ने उनकी इस बात को सुनकर कहा था कि नेहा ने एक्टर के इतनी बार हाथ धुलवाए देखिए वो हाईजीन का कितना ज्यादा ख्याल रखती हैं।

कई फिल्मों में दिए बोल्ड सीन 

नेहा धुपिया ने एक्टिंग से पहले मॉडलिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर में कई बोल्ड सीन्स दिए है और कई सुपरहिट फिल्मों का भी वो हिस्सा रही हैं। लंबे समय तक रोडीज में भी नेहा ने अपना दम दिखाया है और अब वो फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें:क्लीवेज फ्लॉन्ट कर ‘कामसूत्र’ एक्ट्रेस ने बढ़ाई गर्मी, छोटी-सी रेड ड्रेस में देख फैंस बोले- हॉटनेस ओवरलोड

First published on: Jul 30, 2024 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.