Baby John Box Office Day 5: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को रिलीज हुए सिर्फ पांच दिन हुए हैं। ओपनिंग डे के बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई है। लेकिन पहले वीकेंड पर कलेक्शन में उछाल आई है। वहीं पहले से सिनेमाघरों में रिलीज अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी नंबर वन वाली जगह हासिल करने के बाद अब इसे पूरी तरह से और पक्का बनाने की कोशिश में लगी हुई है। आइए जनते हैं कि रविवार को कितना हुआ कलेक्शन?
‘बेबी जॉन’बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5.04 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वीकेंड पर भी फिल्म का कमाई में उछाल देखी गई है। हालांकि बजट तक पहुंचने में फिल्म की कमाई में 50-60 प्रतिशत तक उछाल की जरूरत है। वरुण धवन की फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो 28.94 करोड़ रुपए हो गया है।
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन ने पहले दिन 11. 25 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर कमाई में काफी गिरावट देखी गई। तीसरे दिन फिल्म की कमाई को बड़ा झटका लगा और सिर्फ 3.65 करोड़ रुपए की कमाई हुई। चौथे दिन तो बेबी जॉन ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए। अब वीकेंड के रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी उछाल देखी गई है।
नहीं थम रही ‘पुष्पा 2’ की कमाई?
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के चौथे रविवार यानि 25वें दिन 15.65 करोड़ रुपये कमाए। वहीं शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 12.5 करोड़ रुपये था। वीकेंड का फायदा उठाते हुए फिल्म की कमाई में उछाल देखी गई है। वहीं, फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो अब तक पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर 1157 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। अब किसी भी फिल्म के लिए पुष्पा 2 के कलेक्शन को पार करना मुश्किल हो गया है। पुष्पा 2 इस कलेक्शन के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं, ‘बाहुबली 2’ 1030.42 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दूसरे स्थान पर है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: 2 एक्ट्रेस संग इंटीमेट सीन करने पर क्या बोले Manoj Bajpayee? एक्टर ने सुनाया ‘डिस्पैच’ का किस्सा
कितना है फिल्मों का बजट?
पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म का तीसरा पार्ट पुष्पा 2 द रैम्पेज भी अनाउंस हो चुका है। वहीं अगर वरुण धवन की बेबी जॉन की बात करें तो इसका टोटल बजट करीब 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।‘बेबी जॉन’ की कहानी एक बहादुर पुलिस अधिकारी डीसीपी सत्या वर्मा आईपीएस (वरुण धवन) के आस-पास बनाई गई है। जो कि वह खतरनाक राजनेता बब्बर शेर (जैकी श्रॉफ) से भिड़ते हैं। इससे अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या सचमुच छपे थे Salman की शादी के कार्ड? संगीता बिजलानी ने तोड़ी चुप्पी