Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

‘सलमान खान हम ये जंग..’ Baba Siddique की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का धमकी भरा पोस्ट वायरल

Baba Siddique Death: सलमान और शाहरुख के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को कल रात उनकी कार में फायरिंग करके मारा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली है।

salman khan baba lawence
salman khan

Baba Siddique Death: बॉलीवुड के करीबी और NCP नेता बाबा सिद्दीकी को कल रात मौत के घाट उतारा गया। सलमान और शाहरुख के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को उनकी कार में फायरिंग करके मारा गया है। उनकी अचानक मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी  के मर्डर की जिम्मेदारी ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर यह बताया है,  लेकिन पुलिस का कहना है कि हमने वायरल पोस्ट देखी है, लेकिन फिलहाल उसको वेरीफाई करना होगा। हालांकि ई24 बॉलीवुड इस तरह की पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।

लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी (Baba Siddique Death)

बाबा सिद्दीकी की मौत ने पूरे देश में हलचल बढा दी है और इस सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। फेसबुक पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वो सलमान खान से कोई जंग नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा के मर्डर की वजह उनके दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन से जुड़ाव था।

यह भी पढ़ें:Baba Siddique की मौत पर बॉलीवुड में मातम, शिल्पा से संजय तक पहुंचे अस्पताल

सलमान खान को दी धमकी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा है, ‘ओउम जय श्री राम, जय भारत. जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमरे भाई का नुकसान करवाया… आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे है या एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था…’

क्यों ली बाबा सिद्दीकी की जान?

इस वायरल फेसबुक पोस्ट में आगे बाबा सिद्दीकी की मौत का कारण बताते हुए लिखा, ‘इस के मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था… हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा। अपना हिसाब किताब लगा के रखना… हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे, हमने पहले वार कभी नहीं किया।’

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में सलमान खान नहीं आएंगे नजर! बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भाई जान ने शूटिंग रोकी

First published on: Oct 13, 2024 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.