Monday, 18 November, 2024

---विज्ञापन---

सलमान-शाहरुख को एक करने वाले बाबा सिद्दीकी कौन? जिनका सुनील दत्त से कनेक्शन

Baba Siddiqui: बॉलीवुड से खास कनेक्शन रखने वाले बाबा सिद्दीकी का मर्डर हो गया है, उन्हें सलमान खान और शाहरुख खान की लड़ाई को दोस्ती में बदलने के लिए जाना जाता है।

Baba Siddique

Baba Siddique Murder : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तीन खान यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान का बोलबाला है। सभी को शाहरुख और सलमान के झगड़े के बारे में तो पता ही है। कई साल तक दोनों खान ने एक दूसरे से बात नहीं की। हालांकि अब उनके बीच सब ठीक है और उनकी लड़ाई खत्म कराने का श्रेय बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को जाता है जिनका आज मर्डर हो गया है। हां ये खबर शॉकिंग है लेकिन ये सच है।

बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से गहरा कनेक्शन रहा है। उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगता था, लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहे। आइए जानते हैं कि ये हादसा कैसे हुआ और बाबा सिद्दीकी के बारे में विस्तार से कि वो कौन हैं?

कौन थे Baba Siddique?

बाबा सिद्दीकी के मर्डर ने राजनीति के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी तहलका मचा दिया है। राजनीति की दुनिया के लिए, बाबा सिद्दीकी एक नेता, पूर्व विधायक और एक तरह के मसीहा थे। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में भी उनकी धाक थी। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और अन्य दिग्गजों के साथ उनका याराना था। बाबा साल 1999 से साल 2004 और 2009 में तीन बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा वो महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलेपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन का अध्यक्ष की कुर्सी का जिम्मा भी संभाल चुके हैं।

भाजपा नेता ने हराया था

जानकारी के लिए बता दें कि  2014 के विधानसभा चुनाव में सिद्दीकी को भाजपा नेता आशीष शेलार ने हराया था। आज एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे पहले गोली लगने के बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सुनील दत्त से खास कनेक्शन

बाबा सिद्दीकी आज वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नही, लेकिन एक समय में वो मुंबई में घड़ियां बनाने का काम करते थे। बाबा सिद्दीकी का सुनील दत्त से खास कनेक्शन रहा है। उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय सुनील को ही जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय दत्त ने ही बाबा सिद्दीकी की पिता सुनील दत्त से मुलाकात करवाई थी। इसके बाद सुनील बाबा को जाता है। जान लें कि सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा (पूर्व) से कांग्रेस के विधायक हैं।

First published on: Oct 12, 2024 11:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.