Baba Siddique Murder Salman Khan: बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के एक्स मंत्री की शनिवार देर शाम 3 अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बाबा को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दरअसल बाबा अपने बेटे के ऑफिस के बाहर थे जब ये हादसा हुआ। इसी बीच बाबा के जिगरी दोस्त सलमान खान जो उनके परिवार वालों से इस मुश्किल घड़ी में मिलना चाहते थे को अस्पताल आने से मना कर दिया है। पुलिस ने उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी है।
OLD memories OF Election 😢
Salman khan And Baba Siddique was so Close and Sharad a Good BoundIt’s actually Heavy Day For Bhai Jaan #SalmanKhan
You Will Be Definitely missed #BabaSiddique 💔#Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/yNFHpS4nd4
— Pradeep_choudhary_barmer (@Pradip_bhambhu_) October 12, 2024
सलमान खान को अस्पताल आने से रोका
जैसे ही सलमान खान ने बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनी तो वो दंग रह गए। एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बिग बॉस 18 की शूटिंग को बीच में ही छोड़ा और अस्पताल के लिए रवाना हुए। लेकिन पुलिस ने उन्हें अस्पताल आने के लिए मना कर दिया है। सलमान बाबा के जिगरी दोस्त थे और अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता था।
यह भी पढ़ें: Baba Siddique की मौत पर बॉलीवुड में मातम, शिल्पा से संजय तक पहुंचे अस्पताल
सलमान खान को अस्पताल आने से क्यों रोका
अब सवाल ये उठता है कि सलमान खान को बाबा सिद्दीकी की मौत होने के बाद अस्पताल आने से क्यों रोका गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बाबा के मर्डर के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। ये तो आपको पता ही है कि कुछ महीने पहले सलमान खान के घर पर भी हमला हुआ था जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। ऐसे में सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर में रहने की हिदायत दी गई है।
अभी किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगे
कहा जा रहा है कि सलमान खान को अस्पताल आने से तो मना किया ही है। साथ ही उन्हें बिग बॉस 18 की शूटिंग करे से भी रोक दिया गया है। अभी वो किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नही करेंगे। ये सब सलमान खान की सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है। काला हिरण केस के बाद से ही भाईजान भी लॉरेंस बिश्नोई की रडार पर हैं। ऐसे में उनकी सेफ्टी की चिंता होना जायज भी है।
यह भी पढ़ें: सलमान-शाहरुख को एक करने वाले बाबा सिद्दीकी कौन? जिनका सुनील दत्त से कनेक्शन