Baahubali: The Epic vs. Thamma Box Office Collection: प्रभास और एसएस राजामौली की ‘Baahubali the Epic’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं. वहीं, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘Thamma’ को रिलीज हुए आज 12 दिन हो गए हैं. बॉक्स ऑफिस पर ‘Baahubali the Epic’ का दूसरा दिन भी शानदार रहा. वहीं, एसएस राजामौली की फिल्म ने दूसरे दिन आयुष्मान और रश्मिका की ‘Thamma’ को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है. चलिए जानते हैं कि दोनों ने शनिवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘Baahubali the Epic’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, एसएस राजामौली की ‘Baahubali the Epic’ ने दूसरे दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. इसी के साथ ‘Baahubali the Epic’ ने भारत में अब तक कुल 17.80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. दूसरे दिन इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी कुल 53.04% रही, जिसमें मॉर्निंग शो में 37.34%, आफ्टरनून शो में 58.56%, इवनिंग शो में 58.02%, और नाइट शो में 58.22% रही.
‘Thamma’ की कमाई
वहीं, दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘Thamma’ ने 12वें दिन 4.5 करोड़ की कमाई की है. 11वें दिन के मुकाबले 12वें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला. इसी के साथ ‘Thamma’ ने भारत में अब तक कुल 115.9 करोड़ का व्यापार किया है. वहीं, इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 22.94% रही, जिसमें मॉर्निंग शो में 9.00%, आफ्टरनून शो में 21.21%, इवनिंग शो में 27.52%, और नाइट शो में 34.02% रही.
दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बता दें कि दोनों फिल्में वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. जहां आयुष्मान और रश्मिका की ‘Thamma’ ने वर्ल्डवाइड 155.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, एसएस राजामौली की ‘Baahubali the Epic’ ने दो दिन में 27.85 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.