Baaghi 4 New Poster: साल 2025 में कई मचअवेटेड फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म ‘बागी’ के चौथे पार्ट का नाम भी शुमार है। 2025 की बड़ी फिल्मों में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ‘बागी 4’ में पहली बार टाइगर का ऐसा अवतार दर्शकों को देखने को मिलने वाला है, जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला है। ‘बागी 4’ का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ खून से लथपथ दिख रहे हैं। आइए आपको ‘बागी 4’ की स्टारकास्ट लेकर रिलीज डेट को लेकर सारी अपडेट देते हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही ये वेब सीरीज, 5 फीमेल्स की कहानी ने सबको चटाई धूल
‘बागी 4’ का नया पोस्टर आउट (Baaghi 4 New Poster)
2 मार्च को टाइगर श्रॉफ अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं और ऐसे में फैंस को एक्टर के बर्थडे पर रिटर्न गिफ्ट मिला है। टाइगर की अपकमिंग मूवी ‘बागी 4’ से उनका नया पोस्टर आउट किया गया है। ‘बागी 4’के इस नए पोस्टर में टाइगर का हाफ फेस दिख रहा है और उनके माथे से खून निकल रहा है। वो सिगरेट पी रहे हैं और उनकी आंखों में एक जुनून नजर आ रहा है।
टाइगर ने किसका जताया आभार
टाइगर श्रॉफ ने ‘बागी 4’ पोस्टर शेयर करते हुए एक खास नोट भी लिखा है, उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जिस फ्रैंचाइज़ ने मुझे एक पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने की उत्सुकता व्यक्त करने की अनुमति दी…वह अब मेरी पहचान बदल रही है। वह निश्चित रूप से इस बार वैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे जैसे आपने 8 साल पहले किया था। साजिद नाडियाडवाला की बागी 4।’
‘बागी 4’ की स्टारकास्ट
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के अलावा पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा और मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू भी लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है, मूवी में टाइगर की हीरोइन कौन बनने वाली है, जिसके साथ एक्टर का लव एंगल देखने को मिलेगा। ‘बागी 4’ में टाइगर का सामना खतरनाक विलेन से होने वाला है, जिसका रोल संजय दत्त निभाएंगे।
कब रिलीज होगी ‘बागी 4’
संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने वाले हैं और इस फिल्म से पंजाबी क्वीन सोनम बाजवा की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। इससे पहले वो हाउसफुल 5 में नजर आएंगी। ‘बागी 4’ की थियेटर में 5 सितंबर 2025 को दस्तक देने वाली है, जिसके लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix ने 481 करोड़ में खरीदे रॉम-कॉम फिल्म के राइट्स, Prime Video को छोड़ा पीछा