Ayushmann Khurrana Casting Couch: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर आप सुनते या पढ़ते ही होंगे कि ये हीरोइन कास्टिंग काउच का शिकार हुई, उसके साथ गलत हुआ। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक्टर्स के साथ भी कुछ ऐसा होता होगा। हां बिल्कुल होता है, पुरुष हों या महिला इस दर्द से कोई अछूता नहीं है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी कास्टिंग काउच (Casting Couch) के दर्द से गुजर चुके हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया था। आइए जानते हैं कि उनसे क्या डिमांड की गई थी।
झेला कास्टिंग काउच का दर्द
आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री के वो स्टार हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर पहचान पाई। एक्टर ने अपने करियर लाइफ में काफी स्ट्रगल भी फेस किया है। लेकिन उनके बारे में एक ऐसी बात है जिसे जान हम तो शॉक्ड ही हो गए थे।
हां जब आप भी सुनेंगे तो जोर का झटका धीरे से तो लगेगा ही। यकीन नहीं आता तो चलिए बता ही देते हैं। दरअसल अभिनेता कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुद खुलासा किया था।
क्या हुआ था आयुष्मान के साथ
दरअसल जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी इंडस्ट्री में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो अजीब था। इस पर एक्टर बोलते हैं कि आपका कहने का मतलब है सेक्सुअली हैरेसमेंट।
फिर वो बताते हैं वो बात जिसे सुन हमारे भी उड़ गए थे होश। अभिनेता ने बताया कि एक बार वो इंटरव्यू देने गए तो उनसे डायरेक्टर ने लीड रोल के बदले उनके प्राइवेट पार्ट को दिखाने की डिमांड की। हालांकि उन्होंने बड़े ही आराम से इससे इंकार कर दिया और ऑफर रिजेक्ट कर दिया।
झेले कई रिजेक्शन
आयुष्मान खुराना ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने करियर में कई रिजेक्शन झेले हैं। जी हां अपने स्ट्रगल टाइम में उन्होंने 50 लोगों की भीड़ में ऑडिशन दिया है। वहीं कई बार ये कहकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया कि उनकी आईब्रो काफी बुशी हैं। हालांकि आज के समय में एक्टर ने विक्की डोनर और बधाई हो, ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में काम कर वाहवाही भी लूटी। अब इस साल उनकी फिल्म गुगली और छोटी सी बात आने वाली है।
यह भी पढ़ें: मां तवायफ, बेटी बॉलीवुड की सुपरस्टार; कोठे से भाग दिल्ली पहुंची थी एक्ट्रेस की मां