Karwa Chauth 2025: इस साल का करवा चौथ टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद स्पेशल होने वाला है. इस साल कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे हैं. कई स्टार्स इस बार शादी के बाद पहला करवा चौथ सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इस लिस्ट में एक्टर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, सिंगर्स और रैपर भी शामिल हैं. एक एक्ट्रेस ने तो हाल ही में नेशनल टीवी पर लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की है. तो कोई दूसरी बार शादी कर दूसरी पत्नी संग पहला करवा चौथ मनाने वाला है. इस लिस्ट में 6 मशहूर कपल्स के नाम शामिल हैं, जिनकी करवा चौथ की तस्वीरें देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी
टीवी की ‘बालिका वधू’ यानी अविका गौर ने 30 सितंबर 2025 को टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर मिलिंद चंदवानी संग सात फेरे लिए हैं. अब शादी के कुछ ही दिनों बाद करवा चौथ आ गया है, तो ये इस कपल के लिए बेहद स्पेशल होगा. वैसे भी ये इन दोनों का शादी के बाद साथ में पहला फेस्टिवल है. अब पहला त्योहार आया है और वो बेहद रोमांटिक है. शादी होते ही अब टीवी की आनंदी पति की लम्बी उम्र की कामना करती हुई नजर आएंगी.

प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल
प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से 25 फरवरी 2025 को शादी रचाई थी. नेपाली अंदाज में शादी के बंधन में बंधने वाली इस एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार का पहला करवा चौथ कैसा होगा? ये जानने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स भी एक्साइटेड हैं. हो सकता है कि प्राजक्ता शादी की तरह करवा चौथ भी नेपाली स्टाइल से सेलिब्रेट करें.
यह भी पढ़ें: क्या है Arbaaz और Sshura Khan की बेटी Sipaara के नाम का मतलब? ‘कुरान’ से निकला कनेक्शन

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ
मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने 28 अगस्त 2023 को गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग सगाई की थी. इंगेजमेंट के दो साल बाद सिंगर ने गर्लफ्रेंड संग सात फेरे लिए. इन दोनों की वेडिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई थी. अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की जोड़ी बेहद पसंद की जाती है और इनका रोमांस भी सोशल मीडिया पर छाया रहता है. अब इनकी पहले करवा चौथ की फोटोज का भी इंतजार किया जा रहा है.

रफ्तार और मनराज जवांदा
मशहूर रैपर ने पहले कोमल वोहरा से शादी की थी. साल 2022 में रफ्तार का तलाक हुआ और साल 2025 में उन्होंने मनराज जवांदा से शादी कर सभी को चौंका दिया. रफ्तार और मनराज ने सिख और साउथ इंडियन, दोनों रीती-रिवाजों से शादी रचाई थी. शादी के दौरान रफ्तार को ट्रोल भी किया गया था. अब रफ्तार दूसरी वाइफ मनराज जवांदा के साथ पहला करवा चौथ मनाने जा रहे हैं.

दर्शन रावल और धरल
दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल से 18 जनवरी 2025 को शादी की थी. सिंगर की वेडिंग फोटोज ने तहलका मचा दिया था. गुपचुप शादी रचकर दर्शन ने अपनी फीमेल फैंस का दिल तोड़ दिया था. हालांकि, अब इन दोनों की जोड़ी के भी लाखों चाहने वाले हैं. दर्शन और धरल के क्यूट रोमांटिक वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ऐसे में इनके करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा जाएंगे.

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी
स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी 2025 यानी वैलेंटाइन डे के दिन शादी रचाई थी. शादी में प्रतीक के पिता को इन्वाइट नहीं किया गया था. ऐसे में उनकी शादी की शुरुआत काफी कंट्रोवर्शियल रही है. अब करवा चौथ पर क्या होता है? ये तो फैंस भी देखना चाहते हैं.