Avinash Mishra: टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा टॉप 7 में पहुंच गए हैं। बिग बॉस 18 के लेटेस्ट मीडिया राउंड में अविनाश मिश्रा पर सवाल उठाया गया है कि वो पूरे सीजन सिर्फ ईशा और विवियन के सहारे ही रहे हैं। अविनाश ने रिपोर्ट के इस सवाल पर उनको सीधे जवाब देते हुए कहा कि फिनाले में देखेंगे। शो में अविनाश का यह ओवर कॉन्फिडेंस कई बार देखने को मिला है और इसके अलावा उनकी 3 खामियां है, जो उन्हें बिग बॉस टॉप 3 से बाहर करवा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक, BB18 के फिनाले का टाइम भी रिवील
अविनाश का गेम एक्सपोज
अविनाश मिश्रा का गेम कई मौकों पर वो खुद ही एक्सपोज करते आए हैं, जैसे विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा से उनकी जलन कई मौकों पर देखने को मिली है। अविनाश ने शो की काफी शानदार शुरुआत की थी, लेकिन गेम असल में फुस्सी बम निकले हैं, ऐसा मीडिया राउंड में रिपोर्टर ने अविनाश के मुंह पर कह दिया है। इस दौरान भी अविनाश ने उनको अपने ओवर कॉन्फिडेंस में कहा है कि वो फिनाले में दिखेंगे।
अविनाश मिश्रा के गेम की 3 सबसे बड़ी खामियां
जलन की भावना
बिग बॉस 18 में ईशा सिंह के बाद अविनाश मिश्रा को ही दूसरों की तारीफ सुनकर गुस्सा आता है। करणवीर मेहरा ही नहीं बल्कि वो घर में किसी भी सदस्य की तारीफ होती नहीं देख पाते हैं। विवियन और करण की दोस्ती से भी उनको जलन थी,क्योंकि उनको एक बात का डर हमेशा से रहा है। पूरे सीजन में ही अविनाश ने विवियन और करणवीर के प्रति अपनी जलन को साफ दिखाया है, क्योंकि अगर कोई गेस्ट उनसे ज्यादा बात कर लेता है, तो अविनाश परेशान हो जाते हैं।
झूठी दोस्ती
अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस 18 के घर में एक चीज तो साबित कर दिखाई है कि दोस्ती कितनी अहम होती है। अगर दोस्त करणवीर जैसा सच्चा हो तो आपको फिनाले तक लाने का दम रखता है और अविनाश जैसा हो, तो हर मौके पर आपको ही बैक स्टेप करेगा। अविनाश ने पूरे सीजन सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए लोगों से दोस्ती की। विवियन डीसेना की वाइफ ने भी साफ कहा था कि ऐसे में दोस्त होने से अच्छा एक दुश्मन भला है। अविनाश न तो विवियन और न ही ईशा के लिए अच्छे दोस्त बन पाए। अपने ही दोस्त को सिर्फ गेम के लिए नॉमिनेट करके अविनाश ने यह बात साफ भी कर दी। इतना ही नहीं वो कई बार अपने दोस्तों को बोल चुके हैं कि इनके पास दिमाग नहीं है,ये विनर बनने के लायक भी नहीं है।
अग्रेशन
अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस 18 में हर बार अपना अग्रेशन दिखाया है, चाहे वो टास्क में हो या फिर किसी भी बात पर। अविनाश को काफी जल्दी गुस्सा आ जाता है और इसी गुस्से की वजह से उनकी शो में काफी लड़ाइयां भी हो चुकी हैं। अविनाश के गेम की सबसे बड़ी कमी ही उनका अग्रेशन है, जो हर बार देखने को मिला है। अविनाश मिश्रा को टॉप 3 से बाहर कराने में उनकी यही 3 खामियां सबसे बड़ी वजह बनेंगी। अविनाश के मुकाबले रजत दलाल,करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा ज्यादा काबिल हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इन तीखे सवालों को सुन रो पड़ीं Eisha Singh! ‘लाडली’ के रिश्तों पर उठे सवाल