Dhurandhar Vs Avatar 3 Box Office Collection: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Avatar 3’ को रिलीज हुए आज 2 दिन हो गए हैं. इन 2 दिनों में इस फिल्म ने भारत में काफी अच्छा कलेक्शन किया है. वहीं, एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई के ग्राफ में कोई गिरावट नहीं आई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. चलिए जानते हैं कि ‘Avatar 3’ और ‘Dhurandhar’ ने अब तक कितनी कमाई की है.
‘Dhurandhar’ का तूफान जारी
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 16वें दिन 33.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 516.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 57.26% रही, जिसमें सुबह के शो में 32.26%, दोपहर के शो में 60.02%, शाम के शो में 64.99%, और रात के शो में 71.77% रही. रिलीज होने के बाद से ही ‘Dhurandhar’ की कमाई का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सलमान-अक्षय भी रह गए पीछे! आखिर कौन है वो साउथ एक्टर जो बना इंडिया का ‘मोस्ट पॉपुलर’ स्टार?
‘Avatar 3’ की कमाई
वहीं. दूसरी तरफ हॉलीवुड फिल्म ‘Avatar 3’ ने दूसरे दिन भारत में 22.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 41.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 37.70% रही, जिसमें सुबह के शो में 18.42%, दोपहर के शो में 37.14%, शाम के शो में 44.16%, और रात के शो में 51.06% रही.
दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं, अगर फिल्म ‘Avatar 3’ और ‘Dhurandhar’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो दोनों फिल्मों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जहां फिल्म ‘Avatar 3’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, ‘Dhurandhar’ ने दुनियाभर में तक 780 करोड़ का व्यापार कर लिया है.