Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Ashneer Grover की सलमान ने निकाली हेकड़ी, इंटरनेट पर यूजर्स ले रहे मौज

Ashneer Grover Trolled: बिग बॉस 18 के सेट पर शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर घर-घर में फेमस होने वाले अशनीर ग्रोवर को काफी भारी पड़ गया है। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान से बात करते हुए अशनीर ग्रोवर के बोलने के अंदाज देख लोग चौंक गए हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब टांग खिंचाई कर रहे है।

BB 18 ASHNEER AND SALMAN
BB 18 ASHNEER AND SALMAN

Ashneer Grover Trolled: बिग बॉस 18 के सेट पर शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर घर-घर में फेमस होने वाले अशनीर ग्रोवर को काफी भारी पड़ गया है। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान से बात करते हुए अशनीर ग्रोवर के बोलने के अंदाज देख लोग चौंक गए हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब टांग खिंचाई कर रहे हैं। न सिर्फ अशनीर के बोलने के अंदाज बल्कि सलमान खान को उनकी हेकड़ी निकालते देख भी ट्रोलर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है और वो इस बात को लेकर अशनीर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

जब हुई सलमान-अशनीर की मुलाकात

बिग बॉस 18 का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शो के सेट पर पहुंचते ही अशनीर ग्रोवर के तेवर ही बदल गए हैं। जो लोग शार्क टैंक इंडिया देख चुके हैं, वो जानते होंगे कि उस दौरान पूर्व पैनलिस्ट अशनीर ग्रोवर ने सुपरस्टार सलमान खान को लेकर कितनी नेगेटिव बातें की थीं। इतना ही नहीं एक पॉडकास्ट के दौरान भी उन्होंने बड़ी ही बदतमीजी के साथ सलमान खान और उनकी टीम के बारे में बातें की थी। मगर जैसे ही वो बिग बॉस 18 में पहुंचे, तो उनके बात करने का तरीका पूरा 180 डिग्री टर्न हो गया। बिग बॉस 18 के सेट पर जब अशनीर आए तो उन्होंने सलमान को ‘सर’ कहकर संबोधित किया, जबकि कुछ लोगों को लगा था कि वो सेट पर भाईजान को नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे, लेकिन प्रोमो में बिल्कुल उसका उल्टा देखने को मिल रहा है।

अशनीर का पुराना क्लिप हो रहा वायरल

बिग बॉस 18 में जिस तरह से सलमान खान के सामने अशनीर ग्रोवर काफी ज्यादा प्यार और इज्जत से बात करते दिखे। सोशल मीडिया पर अशनीर का पुराना इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सलमान के बारे बात करते हुए बोलते हैं, ‘उसको हमने स्पॉन्सर रखा था, उसके शूट के लिए मिला था, उसको ब्रीफ करने के लिए कंपनी के बारे में। तीन घंटे बैठा था उसके साथ, उसके मैनेजर ने बोल दिया फोटो नहीं खिंचवानी, सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं। मैंने बोला नहीं खिंचवाऊंगा फोटो, भाड़ में जा तू, ऐसी कौन सी हीरोपंती होगी।’

यूजर्स कर रहे अशनीर को ट्रोल

अशनीर ग्रोवर इस समय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं और उनके तो लोगों ने मीम्स भी बनाने वायरल कर दिए हैं। अशनीर के बदले तेवर देख लोग उनकी फोटो पर दोगलापन लिखकर ट्वीट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अशनीर ग्रोवर दोगलेपन का सबसे बड़ा उदाहरण है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सलमान खान से कभी पंगा मत लेना…अशनीर ग्रोवर के साथ किया गया व्यवहार सिर्फ़ एक चेतावनी थी।’ एक अन्य ने बोला, ‘दोगलापन अशनीर ग्रोवर का डोगलपन कैसे उतरते हैं दबंग खान से सीखें।’

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ी जंग, 10 साल से नहीं मिला काम, फिर कैसे आलीशान जिंदगी जी रही हैं ये एक्ट्रेस?

यह भी पढ़ें: Dhanush पर फूटा ‘जवान’ एक्ट्रेस Nayanthara का गुस्सा, ओपन लेटर लिख निकाली भड़ास

First published on: Nov 16, 2024 04:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.