Asha Parekh Birthday: रात का समा झूमे चंद्रमा… तन मोरा नाचे रे… से लेकर दिलबर दिल से प्यारे… हां दिल की सुनता जा रे… जैसे गानों से लोगों के दिलों को चुराने वाली एक्ट्रेस का आज बर्थडे है। उनकी कजरारी आंखें लोगों के रातों की नींद चुरा लेती थीं। कभी बनीं ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’, तो कभी ‘उधार का सिंदूर’ भर छाई। हम बात कर रहे हैं लेजेंडरी एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) की जिन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया। एक्ट्रेस की खूबसूरती को देख हर किसी की नजरें एक बार के लिए उनके चेहरे पर ठहर सी जाती थी।
आज भी आशा की खूबसूरती कुछ कम नहीं हुई है, हालांकि वो अब सिल्वर स्क्रीन से दूर रहती हैं, लेकिन यदा कदा किसी इवेंट या रियलिटी शो में नजर आ जाती हैं। सबसे पहले जो जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री को हार्दिक बधाई देते हैं। अब उनके बारे में और कुछ खास बातें जानते हैं…
पिता गुजराती मां मुस्लिम थीं
आशा पारेख का जन्म 2 अक्टूबर 1942 को हुआ था। उनके पिता तो गुजराती थे, लेकिन मां मुस्लिम थीं। पिता का नाम था बच्चूभाई पारेख। आशा की मां ने अपनी बेटी को कम उम्र में ही भारतीय शास्त्रीय नृत्य की क्लास में दाखिला दिला दिया। आशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर को सुर्खियों में रहीं लेकिन पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। वहीं लव स्टोरी भी ऐसी कि जो इमोशनल कर दे।
यह भी पढ़ें: छोटी उम्र में हुई जानलेवा बीमारी, हुआ बुरा हाल, टीवी की ‘अक्षरा’ के न्यू लुक को देख हो जाएंगे हैरान
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की करियर की शुरुआत
आशा पारेख एक ऐसा नाम है जो किसी पहचान का मोहताज तो बिल्कुल भी नहीं है। एक्ट्रेस ने सिर्फ 10 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म थी ‘मां’ जो साल 1952 में आई थी।
इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी और अपनी खास पहचान बनाई। आशा का उनके समय में सिक्का चलता था, लेकिन वो हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया और 2020 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
शादीशुदा पर आया दिल
आशा का दिल भी आया तो एक शादीशुदा मर्द पर। जी हां, उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी आशा पारेख: द हिट गर्ल में लिखा है कि नासिर एक अकेले ऐसे इंसान थे जिनसे उन्होंने प्यार किया। उन्हीं की फिल्म से डेब्यू किया, दोनों की उम्र में बड़ा फासला था, लेकिन उन्होंने इस बात की परवाह नहीं की।
लेकिन नासिर पहले से शादीशुदा थे, तो आशा ने किसी की सौतन न बनने का फैसला लिया। जिससे उन्होंने शिद्दत से प्यार किया उसी की मोहब्बत को यादों में बसा जिंदगी भर कुंवारी रहने का फैसला किया। आज भी एक्ट्रेस अकेले जिंदगी बिता रही हैं।
यह भी पढ़ें: पहले बने ‘डिटेक्टिव’, फिर ‘खूंखार माफिया डॉन’ बन मचाया कोहराम, केके मेनन का पूरा नाम जानते हैं आप?