Hina Khan Birthday: छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा हिना खान (Hina Khan) ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी खास पहचान बनाई है। एक्ट्रेस को सिर्फ 36 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर हो गया, जिसके बाद उनके फैंस को उनकी चिंता हो गई। हालांकि हिना ने हिम्मत नहीं हारी और इस मुश्किल की घड़ी का भी डटकर सामना कर रही हैं। हिना का आज बर्थडे है, तो इस खास दिन पर उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हैं।
इस टीवी शो से की करियर की शुरुआत
हिना खान की एक्टिंग से ज्यादा उनके चेहरे की मासूमियत ने लोगों का दिल चुराया। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के हिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। इसमें उन्होंने ‘अक्षरा’ का किरदार निभा घर-घर में अपनी पहचान बना ली।
संस्कारी बहू को देखने के लिए महिलाएं शो शुरू होने से पहले अपना काम खत्म कर लेते थे। एक्ट्रेस ने ‘नागिन’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ जैसे टीवी सीरियल भी किए हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस कई ब्रांड्स और स्टेश शो भी करती हैं। वहीं उन्हें फिल्मों और वेब सीरीज में भी साइड रोल करते देखा गया है।
यह भी पढ़ें: पहले बने ‘डिटेक्टिव’, फिर ‘खूंखार माफिया डॉन’ बन मचाया कोहराम, केके मेनन का पूरा नाम जानते हैं आप?
2 साल छोटे बॉयफ्रेंड को कर रहीं डेट
हिना खान अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि लाखों दिलों पर राज करने वाली हिना के दिल पर रॉकी जायसवाल राज करते हैं। रॉकी के काम की बात करें तो वो फिल्ममेकर, ट्रेवलर और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर हैं।
दोनों की उम्र में भी 2 साल का फासला है, दरअसल रॉकी हिना से 2 साल बड़े हैं। वहीं दोनों के धर्म भी अलग हैं जिस वजह से कई बार वो विवादों में भी आ चुके हैं।
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना
हिना खान इन दिनों जानलेवा बीमारी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने 28 जुलाई, 2024 को अपने फैंस को बताया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। उन्हें अपने बालों से बहुत प्यार था, लेकिन कैंसर की वजह से उन्हें वो काटने पड़े और इसका वीडियो भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे देख उनके चाहने वाले भावुक हो गए। वहीं हाल ही में उन्हें इस बीमारी का सामना करते हुए रैंप वॉक करते देखा गया जिसमें वो दुल्हन के लिबास में काफी सुंदर लग रही थीं।
यह भी पढ़ें: कुछ-कुछ होता है के छोटे सरदार जी अब कितने बदल गए, देखे हैंडसम हंक की लेटेस्ट तस्वीरें