Thursday, 21 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Aryan Khan से क्यों नाराज हो गए Bobby Deol? Shahrukh Khan से शिकायत तक आई नौबत

Bobby Deol On Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपना डायरेक्शनल डेब्यू नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से करने जा रहे हैं। इस सीरीज में बॉबी देओल, मोना कपूर, साहेर बाम्बा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के टीजर को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। इस बीच बॉबी देओल किंग खान से उनके बेटे की शिकायत लगाते नजर आए।

Bobby Deol On Aryan Khan: आर्यन खान अपनी पहली डायरेक्शनल सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के साथ फिल्म डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने को तैयार है। सीरीज का टीजर भी लांच हो गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। टीजर देख कर इतना तो समझ आ गया है कि आर्यन अपने पैशन को लेकर काफी सीरियस हैं।अब इस इवेंट से एक मजेदार किस्सा सामने आया है जिसे जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान। दरअसल बॉबी देओल शाहरुख खान से आर्यन खान की शिकायत लगाते नजर आए। आखिर क्यों हुए बॉबी आर्यन खान से परेशान। जानें पूरा मामला

बॉबी देओल क्यों हुए आर्यन से परेशान

टीजर इवेंट के दौरान जब शाहरुख खान ने बॉबी देओल को स्टेज पर बुलाया तब पहले तो उन्होंने आर्यन की खूब तारीफें की। उन्होंने कहा, ‘हर किरदार के लिए लिखे गए सीन को भावनाओं के साथ स्क्रीन पर परफेक्ट तरीके से दिखाना बहुत मुश्किल होता है,लेकिन आर्यन ने जिस तरह से यह काम किया है, वो सच में तारीफ के काबिल हैं। आर्यन ने यंग करैक्टर से लेकर मेच्योर करैक्टर तक से बेहतरीन काम करवाया है, लेकिन इसके बाद उन्होंने आर्यन के डायरेक्शन करने के तरीके को लेकर एक शिकायत की।

यह भी पढ़ें: Aryan Khan Series X Review: The Ba***ds Of Bollywood के प्रिव्यू पर क्या है ऑडियंस की राय?

बॉबी देओल ने बताया कि शूटिंग के दौरान आर्यन ने उनसे बहुत मेहनत करवाई है। उन्होंने कहा कि मै बस देखता रहता था और वो बार बार ‘वंस मोर’ बोलता था। मैं उसे एक और टेक के लिए कहते हुए देखता था और कहता कि कोई बात नहीं बेटा, हम कर लेंगे। शुरू में तो लगा कि कुछ कम ही लिए टेक्स लेंगे, लेकिन उसके वंस मोर तो बंद ही नहीं हुए। जिसपर शाहरुख ने उनका साथ देते हुए कहा कि एक बार बॉबी ने उन्हें रात को परेशान होकर कॉल किया और कहा ”आ जा यार बहुत टेक्स ले रहा है ये, अब मुझको जाना है’।

सीरीज की कास्ट

आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में बॉबी देओल, मोना कपूर, साहेर बाम्बा के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। बॉबी इसमें एक उम्रदराज सुपरस्टार का किरदार अदा करेंगे। फिलहाल सीरीज के टीजर को दर्शक खूब पसंद करते दिखाई दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के घर में कपल बनते-बनते रह गए ये सेलेब्स, अब निभा रहे दोस्ती

First published on: Aug 21, 2025 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.