Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan ने दिल्ली में खरीदी एक खास प्रॉपर्टी, किंग खान से जुड़ी है वजह

Aryan Khan: शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं और उन्होंने इस बार ऐसा कुछ काम किया है जिसके बारे में सुनकर आप उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। आर्यन ने दिल्ली में एक बिल्डिंग में 2 फ्लोर खरीदे हैं, जिसके लिए उन्होंने करोड़ों की रकम चुकाई है।

shahrukh gauri and aryan khan
आर्यन खान

Aryan Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, जिसकी वजह से लोग उनके कायल भी हो गए हैं। ड्रग्स केस में फंसने के बाद आर्यन खान की एक गलती छवि लोगों की नजरों में बन गई है और वो अक्सर ही लोग उन्हें उसी नजर से देखते हैं। आर्यन खान ने दिल्ली में एक बिल्डिंग के दो फ्लोर खरीदे हैं और उसके लिए उन्होंने मोटी रकम अदा की है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि मुंबई में रहने वाले आर्यन ने आखिर दिल्ली में क्यों सिर्फ दो फ्लोर के लिए करोड़ों की कीमत चुकाई है। आइए बताते हैं कि आर्यन ने दिल्ली की किस जगह और क्यों उसी बिल्डिंग में उन्होंने वो फ्लोर खरीदे हैं।

साउथ दिल्ली में खरीदी प्रॉपर्टी

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख के बेटे आर्यन खान एक्टिंग से दूर हैं, मगर 26 साल की उम्र में वो अपना अलग बिजनेस चला रहे हैं। इस आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, कहा जा रहा है कि आर्यन खान ने साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क में एक बिल्डिंग में दो फ्लोर खरीदे हैं। किंग खान के लाडले ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, उसकी कीमत करोड़ों में है, मगर कीमत से ज्यादा आर्यन के उस बिल्डिंग के साथ जुड़े इमोशन बड़े हैं।

कितनी है 2 फ्लोर की कीमत 

द इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉपर्टी के दस्तावेजों के आधार पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने पंचशील पार्क में दो फ्लोर के लिए 37 करोड़ रुपये कीमत चुकाई है। 37 करोड़ रुपये में आर्यन ने जिस बिल्डिंग के 2 फ्लोर खरीदे हैं, उसका खास कनेक्शन उनके मम्मी-पापा यानी शाहरुख और गौरी से है। खबरों के अनुसार, इन दो फ्लोर के लिए आर्यन ने 2.64 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है।

शाहरुख-गौरी से क्या है कनेक्शन

दरअसल, आर्यन खान ने जिस पंचशील पार्क में एक बिल्डिंग के 2 फ्लोर खरीदे हैं, यह वहीं, बिल्डिंग के जिसमें शाहरुख और गौरी ने अपनी लाइफ का एक बहुत स्पेशल टाइम गुजारा है। शाहरुख और गोरी के लिए यह सिर्फ बिल्डिंग नहीं है बल्कि उनकी लाइफ की एक स्पेशल जगह है, जहां उनकी कई यादें मौजूद हैं। इस बिल्डिंग का बिसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पहले से ही शाहरुख खान के नाम है, जहां वो गौरी के साथ रहा करते थे।

यह भी पढ़ें: नौकरों के साथ कैसा बर्ताव करती हैं करीना कपूर? तैमूर की नैनी का शॉकिंग खुलासा, देखें वीडियो

First published on: Jul 29, 2024 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.