Friday, 20 December, 2024

---विज्ञापन---

Aayush Sharma: अर्पिता से शादी को इनकार कर चुके थे आयुष के घरवाले, वजह थे सलमान खान

Aayush Sharma: एक्टर आयुष शर्मा आजकल अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने अर्पिता खान से शादी की बात बताई।

Aayush Sharma
इमेज क्रेडिट; E24 Bollywood

Aayush Sharma: एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रुसलान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आयुष शर्मा और कोई नहीं बल्कि सलमान खान के बहनोई हैं। एक्टर ने साल 2014 में सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान से शादी की थी। इस कपल के दो प्यारे बच्चे भी हैं। हाल ही में वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट शो LOL में नजर आए थे। इस शो में भारती ने जब आयुष से उनके और अर्पिता के शादी के बारे में पूछा तो एक्टर ने अपनी पूरी प्रेम कहानी बताई।

शादी की राह नहीं थी आसान

आयुष ने बताया कि उनके और अर्पिता के लिए शादी की राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी। वो और अर्पिता पहले दोस्त थे। कुछ समय बाद दोनों को यह फील हुआ कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों रिलेशनशिप में आ गए। एक्टर बताते हैं कि एक रात अर्पिता ने उन्हे घर बुलाया था, लेकिन इन्होंने सलमान के डर से आने से मना कर दिया था, बाद में अर्पिता ने यह कह कर बुलाया कि सलमान घर पर नहीं हैं। आयुष के घर आने के कुछ समय बाद सलमान भी घर आ गए थे। सलमान को घर पर देख कर आयुष डर गए थे। सलमान ने फिर उन्हें अगले दिन घर पर सबसे मिलने के लिए बुलाया था।

बड़े भाई की वजह से घर वालों ने शादी के लिए किया मना

आयुष बताते हैं कि जब उन्होंने अपने घर वालों से शादी की बात की तो, उनके घर वालों ने सीधे मना कर दिया था। घर वालों का कहना था कि अभी एक्टर कुछ काम नहीं कर रहे हैं और ना ही उनके बड़े भाई की शादी हुई है। ऐसे में छोटे भाई की शादी कैसे हो सकती है? सलमान के नाम से भी शादी के लिए मना कर दिया था, उनका कहना था कि सलमान के परिवार और हमारे परिवार का रहन-सहन बहुत अलग है। ऐसे में शादी कैसे होगी। हालांकि बाद में एक्टर के समझाने के बाद घर वाले मान गए और साल 2014 में दोनों की शादी हो गई।

वर्क फ्रंट

आयुष ने अपने करियर की शुरुआत ‘लवयात्री’ फिल्म से की थी। इसके बाद वे सलमान के साथ ‘अंतिम- द फाइनल ट्रूथ’ में नजर आए थे । फिल्म में आयुष के रोल को खूब सराहा गया था। बता दें कि फिल्मों के अलावा आयुष कई ब्रांड के प्रमोशन भी करते हैं, जिनसे वह अच्छी कमाई करते हैं।

यह भी पढ़ें: BMCM World Wide Collection: बड़े मियां छोटे मियां के कलेक्शन ने चौंकाया

First published on: Apr 12, 2024 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.