Armaan Malik on Amaal and Nehal Chudasama Controversy: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 की चर्चा चारों तरफ हो रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में नए कैप्टन को चुनने के लिए टास्क आयोजित किया गया था. टास्क के दौरान नेहल ने अमाल मलिक पर उन्हें गलत तरीके से छूने और फिजिकली हर्ट करने के आरोप लगाए. अमाल ने टास्क के बाद नेहल से माफी भी मांगी कि उन्होंने सिर्फ टास्क पूरा किया है, उनके इरादे गलत नहीं थे. ये मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अमाल को सपोर्ट कर रहे हैं और ये कहते नजर आ रहे हैं कि वह वूमेन कार्ड खेल कर सहानुभूति ले रही हैं. हालांकि अब इस मामले पर अमाल के भाई अरमान उनके सपोर्ट में सामने आए हैं. आइए जानते हैं अरमान ने क्या कहा
क्या बोलें अरमान मालिक
अरमान मालिक ने अपने ट्वीट में भाई अमाल के लिए गर्व की बात की. उन्होंने लिखा कि अमाल बिग बॉस के घर में जिस तरह से अपनी पहचान बना रहे हैं उन्हें उनपर बहुत गर्व है. हालांकि, उन्हें उदास देखना उनके लिए काफी मुश्किल भी होता है. आगे अरमान लिखते हैं कि फैंस का प्यार और और बिग बॉस के घर के अंदर मौजूद कुछ लोगों का सपोर्ट उन्हें हिम्मत देगा और मजबूत भी बनाए रखेगा.
टास्क के दौरान क्या हुआ?
इस टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया था एक टीम रेड थी और दूसरी टीम ब्लू. टास्क में एक टीम के मेंबर को दूसरी टीम के मेंबर को बोर्ड पर लिखने से रोकना था और जिस भी टीम के बोर्ड पर सबसे कम लिखा रहेगा वो टीम ये गेम जीत जाएगी. टास्क के दौरान अमाल और नेहल पहले नोक झोंक करते नजर आ रहे थे. दोनों अपनी टीम को जिताने के लिए काफी अच्छी कोशिश करते हैं. नेहल जब बोर्ड के निचले हिस्से पर लिखने जाती है तो अमाल उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. इस बीच नेहल बार बार ये कहती हैं कि अमाल उनके गलत तरीके से छू रहे हैं और कुछ देर बाद नेहल उनके कंधे पर भी चढ़ जाती हैं. हालांकि टास्क पूरा होने के बाद अमाल उनसे माफी मांगते हैं और कहते हैं कि मुझे मेरे गॉड की कसम मैंने कुछ नहीं किया। इतना ही नहीं जब नेहल ने उनसे बात करने से मना कर दिया तब उनकी आंखों में आंसू भर गए थे