Bigg Boss OTT 3 Luv Kataria and Sai Ketan Fight: अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच बिग बॉस के घर में पहले ही एक बार हाथापाई हो चुकी है। विशाल पांडे ने जब अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के बारे में खराब बातें कही थी तो गुस्से में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया था। अगर इन दोनों के बीच में रणवीर शौरी नहीं आते तो यह मामला शायद और बढ़ जाता। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब साईं केतन और लव कटारिया के बीच में हाथापाई होते-होते बची और लव कटारिया पिटते-पिटते बचे हैं। चलिए जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, लव कटारिया और साईं केतन घर के सभी मेंबर्स के साथ बैठे हुए थे लेकिन बातों ही बातों में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस बढ़ गई और वो बहस इतनी बढ़ गई की साईं केतन ने लव कटारिया को कुछ गलत बात कह दी। इसके बाद लव कटारिया ने भी साईं केतन के साथ खूब गाली-गलौज की, जिससे दोनों एक-दूसरे पर भड़क गए और एक-दूसरे को पीटने के लिए तैयार हो गए, लेकिन रणबीर शौरी फिर से इन दोनों के बीच में आ गए और एक बड़ी घटना को अंजाम तक पहुंचने से बचा लिया। हालांकि साईं केतन अपने आप को काबू नहीं कर पाए।
#LuvKataria almost got beaten up by #SaiKetan 😱 pic.twitter.com/iMj8v5Xw57
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 16, 2024
इन मेंबर्स ने रोका साईं को
साईं केतन को सब दूसरी जगह ले गए। पीछे-पीछे कृतिका और बाकी घर के मेंबर्स भी पहुंचे और साईं केतन को रोकने की कोशिश करते रहे। वहीअरमान मलिक भी साईं केतन को कसकर पकड़े हुए थे ताकि वे लव कटारिया की पिटाई ना कर दे। वहीं पीछे से कृतिका यह कहते नजर आईं कि ‘अरमान वाली गलती मत करो’। साईं केतन चिल्लाते हुए दिख रहे हैं कि मैं कैसे कंट्रोल करके बैठा हूं। मैं इसको अपनी औकात दिखाता हूं। इसे औकात देखनी है ना… यह कहते हुए गुस्से वे कुर्सियां फेंकते नजर आए। साथ ही बिग बॉस के घर की प्रॉपर्टी को डैमेज करते दिखे।
Sai Ketan Rao Vs Luv Kataria Fight – Part 2
Sai throws the chair, bottle and remove his shirt in anger.😱😱 Bigg Boss property damage??https://t.co/XciLuZkiS9
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 16, 2024
क्या फिर से कोई बड़ा फैसला लेंगे बिग बॉस
बिग बॉस के घर में आज कई बड़े नियमों में बदलाव हुआ है और आज ही अरमान मलिक को घर का हेड बनाया गया है। ऐसे में क्या अरमान मलिक कोई बड़ा डिसीजन लेंगे या बिग बॉस ही कुछ बड़ा निर्णय लेने वाले हैं। आपको बता दें, लव कटारिया को जहां उनके फैन सोशल मीडिया पर सही बता रहे हैं वहीं बहुत से लोग साईं को भी सही कहते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss ने थप्पड़ मारने को दी एलिमिनेशन की पावर, अब विनर के भी टूट सकते हैं ‘अरमान ‘