TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

निगेटिव रोल ही क्यों चुनते हैं अर्जुन रामपाल, जानें क्या बोले Rana Naidu 2 एक्टर?

अर्जुन रामपाल ने बताया है कि वह निगेटिव किरदार को ही क्यों निभाना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि 'राणा नायडू 2' एक्टर ने और क्या बोला है।

Arjun Rampal-instagram
बॉलीवुडएक्टर अर्जुन रामपाल ने अपने एक्टिंग के करियर में चैलेंजेज को खुले हाथों से अपनाया है। 'ओम शांति ओम' से लेकर 'रा.वन' और अब 'राणा नायडू 2' तक में उन्हें निगेटिव रोल में ही देखा गया है। इनका किरदार इतना प्रभावशाली होता है जो लीड एक्टर को भी एक्टिंग के मामले में पीछे छोड़ देता है। हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने खुलासा करते हुए बताया था कि जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में थे तब उन्हें निगेटिव किरदार निभाने का मौका मिला था। उन्होंने इस तरह के रोल को निभाने में कभी भी हिचक नहीं दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उस दौर में ज्यादातर स्टार्स इस तरह को रोल निभाने से बचते थे।

करियर की शुरुआत में ही निभाए नकारात्मक किरदार

अर्जुन रामपाल ने अपने करियर की शुरुआत निगेटिव किरदार निभाकर किया है। इस तरह के रोल को उस दौर में ज्यादातर स्टार्स नकार देते थे। अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज राणा नायडू सीजन 2 में वह एक बार फिर विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में वह 'राउफ' नामक किरदार निभा रहे हैं, जो लीड एक्टर राणा नायडू के अतीत से जुड़ा हुआ एक दुश्मन होता है।

निगेटिव किरदार को ही क्यों चुनते हैं एक्टर?

जूम के साथ एक इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने बताया कि उन्होंने अपने करियर के शुरू होने पर ही तय कर लिया था कि वह इंडस्ट्री से टाइपकास्ट नहीं होना चाहते। उन्होंने कहा, “जब आप शुरुआत कर रहे होते हैं, तब आपके पास बहुत एक्सपीरियंस नहीं होता है। लेकिन उन्होंने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है। नेगेटिव रोल मिलते ही वह उसे निभाने के लिए मैं एक्सेप्ट कर लेते थे, क्योंकि मुझे लगता था कि ऐसे किरदार उन्हें एक नया अनुभव देते हैं। 90 प्रतिशत लोग ऐसे किरदारों को ठुकरा देते क्योंकि वे 'हीरो' की इमेज बनाए रखना चाहते थे।”     रामपाल ने आगे कहा, “अगर मैं बार-बार वही काम करता रहूं तो खुद से ही सवाल करूंगा कि मैं ये नौकरी क्यों कर रहा हूं। मुझे ऐसा काम पसंद है जो मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाले। यही वजह है कि मैं निगेटिव किरदारों से नहीं डरता।” यह भी पढ़ें:  Criminal Justice 4 देखने को मजबूर करेंगे ये 5 कारण, कोर्ट रूम ड्रामे के साथ मिलेगा सस्पेंस का डोज

अर्जुन रामपाल का वर्कफ्रंट

अर्जुन रामपाल ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि वह इन दिनों अपने काम में काफी बिजी चल रहे हैं। बीते तीन से चार सालों में उन्होंने करीब 8-10 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कहा, “कोविड के बाद से अब तक कई अच्छे प्रोजेक्ट्स पर मैंने काम किया है। चाहे वह अपर्णा सेन के साथ द रेपिस्ट हो, या हनी त्रेहान और दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाब 95, या अब्बास-मस्तान की दो फिल्में, सब तैयार हैं। साथ ही, संगीत सिवन की फिल्म ब्लाइंड गेम भी पूरी हो चुकी है। फिलहाल मैं दुरंदर की शूटिंग कर रहा हूं।” करण अंशुमान के डायरेक्श में बनी राणा नायडू सीजन 2 अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है। इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में अर्जुन रामपाल के साथ राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती, सुरवीन चावला, सुशांत सिंह और अभिषेक बनर्जी भी अपने-अपने दमदार किरदारों में वापसी की है। यह भी पढ़ें:  क्रिकेट छोड़ एक्टिंग में उतरा ये सितारा कौन? एक बुरी आदत से बर्बाद हो गया था फिल्मी करियर!  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.