बॉलीवुड की जानी-मानी कपूर फैमिली इस समय मुश्किल समय से गुजर रही है, क्योंकि अनिल, बोनी और संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 मई को निधन हुआ है। 90 साल की उम्र में निर्मल कपूर ने दुनिया को अलविदा कहा है और अब दादी के निधन के 6 दिन बाद एक्टर अर्जुन कपूर का दर्द छलका है। निर्मल कपूर के देहांत के बाद पूरा कपूर परिवार एक-दूसरे के साथ खड़ा था और सबने एक-साथ मिलकर निर्मल कपूर को आखिरी विदाई दी। सोनम कपूर भी लंदन से इंडिया लौट आई थीं और अर्जुन, जाह्नवी-खुशी, शनाया और अंशुला सबकी आंखे नम थीं।
निर्मल कपूर के सबसे बड़े पोते अर्जुन अपनी दादी के बेहद करीब थे और उनके आखिरी वक्त में वो उनके साथ हॉस्पिटल में ही मौजूद थे और एक्टर ने अपनी पोस्ट में उस बात का भी जिक्र किया है। कपूर परिवार में मातम पसरा है और अब 6 दिन बाद अर्जुन कपूर ने चुप्पी तोड़ी है और इमोशनल नोट लिखा है।
यह भी पढ़ें:कौन बना नंबर 1 स्टार, टीवी के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में इस हफ्ते बड़ा चेंज
अर्जुन कपूर हुए इमोशनल
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी दादी के साथ अपनी कई अनदेखी तस्वीरें और एक वीडियो भी शेयर किया है। अर्जुन कपूर ने अपनी दादी को याद करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपने चारों दादा-दादी के बीच पली-बढ़ी और इसके लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी। मैंने पिछले शुक्रवार को अस्पताल में दादी को अलविदा कहा, ऐसा लगा जैसे मेरे बचपन का एक हिस्सा और मेरी जिंदगी उनके साथ चली गई…’
जिंदा रहेगी दादी की विरासत
अर्जुन कपूर ने आगे लिखा, ‘जिंदगी में जितने भी उतार-चढ़ाव आए, किसी न किसी तरह हमारे दादा-दादी ने हमें सिर्फ प्यार और मुस्कुराने की वजहें दीं… उम्र एक क्रूर मालकिन है जो हमें जिंदगी के किसी मोड़ पर मुद्दों तक सीमित कर देती है, लेकिन दादी मेरे लिए हमेशा वैसी ही रहीं, हमेशा हमें खाना खिलाती रहीं, हमेशा हमारे बारे में चिंता करती रहीं… अब वो नहीं रहेंगी… लेकिन मुझे लगता है कि उनके 4 बच्चों और हम सभी पोते-पोतियों के ज़रिए उनकी विरासत जिंदा रहेगी… ‘
अर्जुन को कैसे पुकारती थीं दादी
अनिल कपूर और उनके दोनों भाइयों की फैमिली सब लोग हर त्योहार और पार्टी एक साथ सेलिब्रेट करते थे। तीनों भाइयों और उनकी एक बहन और उनके बच्चें सब साथ में पले-बढ़े हैं और सब में काफी प्यार भी है। ऐसे में ‘इश्कजादे’ एक्टर ने आगे लिखा, ‘हर बार जब हम किसी त्यौहार, खाने या किसी कार्यक्रम के लिए साथ आते हैं, तो उनकी यादें हमें उनकी महिमा में याद दिलाती रहेंगी…लव यू दादी…आपका खूबसूरत पोता अर्जन (वो हमेशा मेरा नाम ऐसे ही पुकारती थी।’
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 30 मिनट की तमिल फिल्म, कमाए 246 करोड़, Netflix पर 5 भाषा में हुई स्ट्रीम