Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

आखिर क्यों, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा से सबके सामने अरिजीत सिंह को मांगनी पड़ी माफी?

Arijit Singh sang "Zaalima" for Mahira Khan: अरिजीत सिंह की हाल ही में दुबई में रईस फिल्म की एक्ट्रेस माहिरा खान से मुलाकात हुई, मुलाकात के बाद कुछ ऐसा हुआ कि अब ये दोनों सुर्खियों में हैं। चलिए जानें क्या है मामला।

Arijit Singh sang “Zaalima” for Mahira Khan: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अरिजीत सिंह के साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके बाद से वे सुर्खियों में हैं। चलिए जानते हैं आखिर, क्या हुआ।

क्या है मामला

अरिजीत सिंह दुबई में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, जहां पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, जो कि शाहरुख खान के साथ रईस फिल्म में दिखाई दी थी, भी पहुंची थीं। अरिजीत सिंह उनको पहचानने में नाकामयाब रहे। इसके लिए उन्होंने माहिरा से ना सिर्फ माफी मांगी बल्कि उन्हें पहचानने के बाद ऑडियंस से भी मिलवाया। इसके बाद अरिजीत ने माहिरा की फिल्म ‘रईस’ का गाना ‘जालिमा’ भी गया। माहिरा खान इस कॉन्सर्ट में सबसे आगे की लाइन में बैठी हुई थीं। जब कैमरा उनकी तरफ किया गया तो वहां बैठी ऑडियंस खूब शोर मचाने लगी। इस पूरे वाक्य का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मौजूद है।

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं अरिजीत सिंह दर्शकों को कह रहे हैं कि हमारे बीच एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान बैठी हैं। वह कहते हैं कि आप लोगों को हैरानी होगी लेकिन मैं यहां पर उनके नाम का खुलासा कर रहा हूं। अरिजीत सिंह ने उनके चेहरे की तरफ कैमरा करवाते हुए बताया कि इन्हें देखकर मुझे लग रहा था कि मैंने कहीं देखा है, मैं इन्हें पहचानने की कोशिश कर रहा था और वह मेरे सामने ही बैठी थीं। अब मैं उनके लिए एक खास गाना, जो उन्हीं की फिल्म रईस से है, “Zaalima” गाउंगा। उन्होंने इसके बाद माहिरा को थैंक-यू भी बोला।

जालिमा गाना है बेहद रोमांटिक

आपको बता दें, फिल्म रईस की म्यूजिक एल्बम का सबसे रोमांटिक गाना ‘जालिमा’ था। जिसे शाहरुख खान और माहिरा पर फिल्माया गया था। इस गाने में हर्षदीप कौर ने अपनी आवाज दी थी।

वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो अरिजीत सिंह ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का गाना ‘विदा करो ‘गया था। वहीं माहिरा खान ने पिछले साल अक्टूबर में सलीम करीम से शादी कर ली थी। ये उनकी दूसरी शादी है। माहिरा को आखिरी बार पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर द लीजेंड ऑफ़ मौला जट में फवाद खान के साथ देखा गया था। यह दोनों ही एक्टर नेटफ्लिक्स सीरीज ‘जो बचे हैं संग समेट लो’ में दिखे हैं।

ये भा पढ़ें: क्या बीमार मां-बाप, आर्थिक तंगी और शादी, का प्रेशर था Gurucharan Singh पर?

First published on: Apr 28, 2024 09:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.