---विज्ञापन---

क्या अर्चना-परमीत की 33 साल की शादी में आई दरार? एक्ट्रेस ने बताया सच

कॉमेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह को लेकर खबर हैं, उनके और परमीत सेठ के बीच खटपट चल रही है। इन खबरों पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और अपने लेटेस्ट व्लॉग में सबको बताया है कि आखिर इन खबरों में कितनी सच्चाई है।

Archana Puran Singh
Archana Puran Singh

नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आने वाली कॉमेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों आ गई हैं। अर्चना पूरन सिंह को लेकर खबरे हैं कि उनके और परमीत सेठी की शादीशुदा जिंदगी में खटपट हो गई। परमीत और अर्चना दोनों इंडस्ट्री के क्यूट कपल हैं और ये दोनों अपने यूट्यूब व्लॉग में भी लोगों को बहुत हंसाते हैं।

यह भी पढ़ें: War 2 से Kiara Advani का बोल्ड लुक वायरल, यूजर्स बोले-दीपिका पादुकोण से बेहतर…

शादी में चल रही खटपट?

दरअसल, अर्चना और परमीत दोनों व्लॉग बनाते हैं और दोनों को अक्सर ही वीडियो में लड़ते-झगड़ते देखा जाता है। इतना ही दोनों अपने बेटों के सामने ही एक दूसरे को जमकर ताने मारते हैं और इसी वजह से एक यूजर को लगा कि इन दोनों की शादी में दरार आ गई है और इनके बीच खटपट चल रही है। अर्चना पूरन सिंह ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुद इस बारे में खुलासा किया है। अर्चना ने कहा कि एक सब्सक्राइबर ने लंबा कमेंट कर लिखा है कि उसे मेरे और परमीत के बीच तनाव लगता है।

अर्चना पूरन सिंह ने तोड़ी चुप्पी

अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उस यूजर ने लिखा है कि मैं और परमीत एक प्यारे कपल हैं और अगर हमारे रिश्ते में कभी दरार पड़ी तो उसका दिल टूट जाएगा। इसके बाद एक्ट्रेस और कॉमेडियन ने खटपट की अफवाहों को खारिज करते हए कहा, थोड़ी सी हिंसा तो चलती है, वो ओके है।

फैंस ने ली सुकून की सांस

अर्चना  पूरन सिंह और परमीत सेठी के रिश्ते को लेकर जो फैंस परेशान हो रहे थे, उन्हें अब एक्ट्रेस के इस जवाब के बाद राहत मिली है। अर्चना ने साफ कर किया है कि शादी के 33 साल बाद हम बहस करते हैं और बातों पर विचार-विमर्श करते हैं। लेकिन उन दोनों के बीच कोई भी टेंशन नहीं है।

यह भी पढ़ें: क्या सिंगर की वजह से टूटी Iraivan एक्टर की 15 साल की शादी? पत्नी आरती का फूटा गुस्सा

First published on: May 20, 2025 07:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.