नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आने वाली कॉमेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों आ गई हैं। अर्चना पूरन सिंह को लेकर खबरे हैं कि उनके और परमीत सेठी की शादीशुदा जिंदगी में खटपट हो गई। परमीत और अर्चना दोनों इंडस्ट्री के क्यूट कपल हैं और ये दोनों अपने यूट्यूब व्लॉग में भी लोगों को बहुत हंसाते हैं।
यह भी पढ़ें: War 2 से Kiara Advani का बोल्ड लुक वायरल, यूजर्स बोले-दीपिका पादुकोण से बेहतर…
शादी में चल रही खटपट?
दरअसल, अर्चना और परमीत दोनों व्लॉग बनाते हैं और दोनों को अक्सर ही वीडियो में लड़ते-झगड़ते देखा जाता है। इतना ही दोनों अपने बेटों के सामने ही एक दूसरे को जमकर ताने मारते हैं और इसी वजह से एक यूजर को लगा कि इन दोनों की शादी में दरार आ गई है और इनके बीच खटपट चल रही है। अर्चना पूरन सिंह ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुद इस बारे में खुलासा किया है। अर्चना ने कहा कि एक सब्सक्राइबर ने लंबा कमेंट कर लिखा है कि उसे मेरे और परमीत के बीच तनाव लगता है।
अर्चना पूरन सिंह ने तोड़ी चुप्पी
अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उस यूजर ने लिखा है कि मैं और परमीत एक प्यारे कपल हैं और अगर हमारे रिश्ते में कभी दरार पड़ी तो उसका दिल टूट जाएगा। इसके बाद एक्ट्रेस और कॉमेडियन ने खटपट की अफवाहों को खारिज करते हए कहा, थोड़ी सी हिंसा तो चलती है, वो ओके है।
फैंस ने ली सुकून की सांस
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के रिश्ते को लेकर जो फैंस परेशान हो रहे थे, उन्हें अब एक्ट्रेस के इस जवाब के बाद राहत मिली है। अर्चना ने साफ कर किया है कि शादी के 33 साल बाद हम बहस करते हैं और बातों पर विचार-विमर्श करते हैं। लेकिन उन दोनों के बीच कोई भी टेंशन नहीं है।
यह भी पढ़ें: क्या सिंगर की वजह से टूटी Iraivan एक्टर की 15 साल की शादी? पत्नी आरती का फूटा गुस्सा