Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

बी ग्रेड फिल्मों में किया काम, 7 साल छोटे लड़के संग 4 साल लिवइन में रहीं; आधी रात को भागकर की शादी

Archana Puran Singh Throwback Story: अपनी हंसी के ठहाकों से द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का सेट हिला देने वाली अर्चना पूरन सिंह की लव स्टोरी बेहद खास है, जल्द ही एक बार फिर से कॉमेडी शो शुरू होने वाला है, इससे पहले जज साहिबा के बारे में कुछ गुफ्तगू कर लेते हैं...

Archana Puran Singh
इमेज क्रेडिट: Google

Archana Puran Singh Throwback Story: छोटी सी स्कर्ट पहन कॉलेज कैंपस में यंग बॉयज के दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली मिस ब्रिगेंजा तो आपको याद ही होंगी। कुछ-कुछ होता है में मिस्टर मल्होत्रा के होश उड़ा उन्हें अपना दीवाना बनाने वाली क्यूट प्रोफेसर को भूला भी कैसे जा सकता है। अरे हां हां हम बात कर रहे हैं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की जो इन दिनों कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं। शो में एक्ट्रेस बतौर जज आई हैं और अपनी हंसी के ठहाकों से सभी हो हंसाने का काम बखूबी करती हैं।

एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल तो जीता ही है। इसके अलावा पति परमीत शेट्टी को भी अपना दीवाना बनाया। जी हां दोनों की लव स्टोरी बड़ी ही रोचक रही है। खबरें हैं कि 13 अगस्त से कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो‘ (The Great Indian Kapil Sharma Show) एक बार फिर से शुरू होने वाला है, ऐसे में उसकी जज के बारे में कुछ जान लेते हैं…

इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू

अर्चना पूरन सिंह ने अपना एक्टिंग करियर साल 1987 में शुरू किया था। उनकी डेब्यू फिल्म थी आदित्य पंचोली के साथ जलवा। इसके बाद वो कई और फिल्मों में नजर आईं और हिंदी सिनेमा को शानदार फिल्में दी। अर्चना ने लव स्टोरी 2050, मोहब्बतें, कृष, कुछ कुछ होता है, मस्ती और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में काम कर एक खास पहचान बनाई।

उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अग्निपथ, सौदागर, शोला और शबनम, आशिक आवारा और राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में भी काम किया। नेगेटिव हो या पॉजिटिव हर रोल में वो खूब छाईं।  अर्चना ने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है, ये उन्हें मजबूरी में करना पड़ा क्योंकि उन्हें काम की तलाश थी।

यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्द से इश्क, इलाज करने वाले डॉक्टर पर आया दिल

टूट गई थी पहली शादी

अर्चना पूरन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि उनकी पहली शादी टूट गई थी। ऐसे में लड़कों से उनका भरोसा पूरी तरह से उठ गया था।

उन्हें लगता था कि सारे लड़के मतलबी और बेदर्द होते हैं। ऐसे में अर्चना ने सोच लिया था कि वो कभी शादी नहीं करेंगी। लेकिन फिर लाइफ में एंट्री हुई परमीत सेठी की जो उनकी जिंदगी में प्यार के कई रंग लेकर आए।

फिल्मी है लव स्टोरी

अर्चना पूरन सिंह की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी कपिल शर्मा के शो में खुद अर्चना पूरन सिंह और परमीत ने अपनी रोमांटिक लव स्टोरी के बारे में बताया।

परमीत और अर्चना की शादी एक दोस्त के घर पर हुई थी। परमीत ने बताया कि एक लड़की डाइनिंग पर बैठकर पराठे खाने में लगी थी, वो भी बहुत सारे मक्खन के साथ। जब परमीत को पता चला कि ये लड़की आम नहीं बल्कि हीरोइन है तो वो हैरान रह गए।

4 साल रहे लिवइन में फिर गुपचुप रचाई शादी

परमीत और अर्चना की पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। दोनों करीब 4 साल तक लिवइन में रहे। दरअसल परमीत के घरवालों को अर्चना पसंद नहीं थी ऐसे में वो नहीं चाहते थे कि वो उनके परिवार की बहू बने।

एक दिन उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया और आधी रात को पंडित जी को पकड़कर मंदिर में शादी कर ली। अब वो दो बेटों के पेरेंट्स बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: जानें क्या हुआ था उस रात जब श्रीदेवी ने ली थी आखिरी सांस

First published on: Aug 12, 2024 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.