Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

‘अग्निपथ’ कर मचाई सनसनी, गुपचुप रचाई शादी, 7 साल छोटा पति, 61 की उम्र में लेती हैं करोड़ों की फीस

Archana Puran Singh Birthday: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपनी हंसी के ठहाके लगाने वाली मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह 26 सितंबर को अपना 62वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। आइए आज हम लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताते हैं। 

archana Puran Singh
archana Puran Singh

Archana Puran Singh Birthday: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपनी हंसी के ठहाके लगाने वाली मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह 26 सितंबर को अपना 62वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। कपिल शर्मा में शो में नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं, उन्होंने न सिर्फ टीवी शोज बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने शानदार अभिनय से पहचान बनाई है। आइए आज हम लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताते हैं।

बी ग्रेड फिल्मों में किया काम

अर्चना पूरन सिंह को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और यही शौक ही उन्हें मुंबई हीरोइन बनने का सपना लेकर ले आया था। मगर मायानगरी में एक्ट्रेस बनने का सफर किसी के लिए भी आसान नहीं होता है और इसी वजह से अपने करियर की शुरुआती दिनों में अर्चना ने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था।

‘अग्‍न‍िपथ’ में आई नजर

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh Birthday) ने अपनी एक्टिंग करियर में कई हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1987 में फिल्म ‘जलवा’ से की थी। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अग्‍न‍िपथ’ में अर्चना पूरन सिंह के आइटम नंबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस मूवी के गाने ‘अली बाबा, म‍िल गया चालीस चोरों से…’ में अर्चना ने अपने शानदार डांस मूव्स से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। इनके अलावा सौदागर, शोला और शबनम, आशिक आवारा और राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में भी अर्चना काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 5 स्टार्स ने ठुकराया ऑफर, कंफर्म कंटेस्टेंट लिस्ट में बड़ा बदलाव!

कॉम‍िक टाइम‍िंग से हुईं फेमस 

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ही नहीं बल्कि अर्चना पूरन सिंह ने फिल्मों में भी अपनी कॉमिक टाइमिंग के दम पर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। शाहरुख-काजोल स्टारर ‘कुछ-कुछ होता है’ से लेकर शाहरुख-ऐश्वर्या राय की ‘मोहब्‍बतें’ तक अर्चना ने छोटे किरदारों से भी लोगों के बीच खास पहचान बनाई थी।  इनके अलावा कृष, लव स्टोरी 2050, मस्ती, बोल बच्चन में भी एक्ट्रेस ने कॉमेडी रोल ही निभाए हैं।

पति से 7 बड़ी हैं अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह की पहली शादी टूटने के बाद उन्होंने खुद से 7 साल छोटे एक्टर परमीत सेठी से गुपचुप शादी रचाई थी। परमीत और अर्चना ने आधी रात को भागकर शादी की थी और आज भी यह दोनों साथ में काफी खुश है और इनके दो बेटे भी हैं।

गुपचुप रचाई दूसरी शादी

अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा के शो में परमीत संग अपनी शादी का किस्सा सुनाया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने और परमीत ने परिवारवालों से छुपाकर आधीरात को शादी रचाई थी। हालांकि दोनों शादी से पहले 4 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में भी रहे थे।

नेटवर्थ सुन रह जाएंगे दंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह की टोटल नेटवर्थ करीबन 235 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही वो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक एपिसोड के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

यह भी पढ़ें: एक्टर फिरोज खान की मौत के 15 साल बाद छलका बेटे फरदीन का दर्द, बोले- ‘हमसे बहुत जल्दी दूर हो गए..’

First published on: Sep 25, 2024 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.