Wednesday, 19 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

अरबाज खान-शूरा ने शेयर की अपनी बेटी की पहली Photos, नन्ही परी के लिए कही ये बात

Arbaaz and Sshura Khan daughter Photos: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी शूरा खान इसी साल माता-पिता बने हैं. 5 अक्टूबर को उनकी बेटी सिपारा खान का जन्म हुआ. हाल ही में शूरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली फोटोज शेयर की हैं.

Arbaaz and Sshura Khan share first photos of daughter Sipaara

Arbaaz and Sshura Khan daughter Photos: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल अरबाज खान और शूरा खान इसी साल माता-पिता बने हैं. शूरा ने 5 अक्टूबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसे अब महीनेभर से ज्यादा का समय हो रहा है. वहीं अब शूरा ने अपने फैंस को अपनी नन्ही पारी की पहली झलक दिखाई है. उन्होंने अपने ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की दो फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में अरबाज और शूरा अपनी बेटी के नन्हे पैरों को प्यार से पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में बच्ची अपने पिता का अंगूठा पकड़े हुए दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर आते ही तवीरें वायरल हो गई हैं. सोशल मीडिया पर कपल को भरपूर प्यार मिल रहा है.

अपनी नन्ही परी के लिए शूरा ने लिखी ये बात

अपनी नन्ही पारी की प्यारी सी फोटोज शेयर करते हुए शूरा खान ने लिखा, ‘सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा सिपारा खान.’ उनकी ये पोस्ट काफी तेजी वायरल हो रही हैं. फैंस कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं. हालांकि तस्वीरों में अभी उन्होंने बच्ची का फेस रिवील नहीं किया है.

अरबाज की दूसरी पत्नी हैं शूरा

बता दें कि अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा एक पॉपुलर मेकअप आर्टिस्ट रही हैं. अरबाज संग उनकी मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. 24 दिसंबर, 2023 में दोनों ने शादी रचा ली. बता दें कि इससे पहले अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. उनका 22 साल का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है. साल 2017 में मलाइका संग उनका तलाक हो गया था.

First published on: Nov 19, 2025 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.