Tuesday, 7 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Arasan का पहला पोस्टर देखा क्या? तमिल सुपरस्टार सिलाम्बरासन की झलक से दीवाने हुए फैंस

Arasan First Look Poster Release: सिलाम्बरासन आर और डायरेक्टर वेत्रिमारन की अपकमिंग फिल्म का असली टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है. इस पोस्टर में सिलाम्बरासन टी का रफ एंड टफ अवतार दिखाया गया है. बिना चेहरा दिखाए ही मेकर्स ने बता दिया है कि वो स्क्रीन पर फायर लगाने आ रहे हैं.

Arasan, Arasan poster, Silambarasan
सिलाम्बरासन की फिल्म अरासन का पहला पोस्टर हुआ जारी. (Photo Credit- Social Media)

Arasan First Look Poster Release: साउथ में जल्द ही एक और धमाकेदार फिल्म आने वाली है. अब तमिल सिनेमा के दो टैलेंटेड सेलेब्स एक साथ आकर दर्शकों को चौंकाने वाले हैं. सिलाम्बरासन आर और डायरेक्टर वेत्रिमारन ने एक फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है. इन दोनों की जोड़ी अब फिल्म ‘अरासन’ से सबके दिल जीतने के लिए तैयार है. मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एसटीआर 49’ का असली नाम आज रिवील कर दिया गया है. काफी समय से सिलाम्बरासन की इस फिल्म का नाम ‘एसटीआर 49’ बताया जा रहा था, लेकिन आज एक पोस्टर रिलीज करके कन्फर्म कर दिया गया है कि फिल्म का टाइटल ‘अरासन’ है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Tanya Mittal का पकड़ा गया एक और सफेद झूठ, नेशनल टीवी पर पहना रहीं जनता को ‘टोपी’

‘अरासन’ का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को मेकर्स ने ‘अरासन’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. पोस्टर में सिलाम्बरासन नजर आ रहे हैं. एक हाथ से उन्होंने साइकिल पकड़ी हुई है और दूसरे हाथ में कोयता पकड़ा हुआ है. रात में सुनसान जगह पर वो खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में एक्टर का रफ एंड टफ लुक देखने को मिल रहा है. इस पोस्टर को देखकर डेंजर वाली फीलिंग आ रही है. हालांकि, पोस्टर में सिलाम्बरासन का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. वहीं, इस पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी जबरदस्त एक्शन सीन से पहले की तस्वीर है.

यह भी पढ़ें: Bhumi Pednekar को 36 की उम्र में हुई गंभीर बीमारी, एक्जिमा के कारण करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

एक्शन अवतार में दिखे सिलाम्बरासन

अब ‘अरासन’ का फर्स्ट लुक पोस्टर देखकर समझ आ रहा है कि फिल्म में धांसू एक्शन देखने को मिलने वाला है. साथ ही इस फिल्म में बाकी साउथ की फिल्मों की तरह स्वैग की भी कोई कमी नहीं होगी. वैसे अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें, इस फिल्म के टाइटल ‘अरासन’ का मतलब राजा होता है. सिलाम्बरासन अब कैसे राजा बनते हैं? ये देखना मजेदार होगा. ‘अरासन’ के पहले पोस्टर ने ही सिनेमा में एक दमदार और यादगार किरदार दिखाने का वादा कर दिया है. अब ये पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं. सिलाम्बरासन के फैंस की एक्साइटमेंट इस पोस्टर के बाद काफी बढ़ गई है.

फिल्म में हो सकता है एक बड़ा कैमियो

आपको बता दें, इस फिल्म के निर्माता कलाईपुली एस. थानु हैं. फिलहाल फिल्म का सिर्फ फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है और बाकी जानकारी धीरे-धीरे रिवील की जाएंगी. बताया जा रहा है कि ‘अरासन’ में एक्टर मणिकंदन का एक बड़ा कैमियो भी हो सकता है. इतना ही नहीं डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार भी एक खास सीक्वेंस में दिखाई दे सकते हैं.

First published on: Oct 07, 2025 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.