Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

AR Rehman की पत्नी सायरा बानो संग टूटी 29 साल पुरानी शादी, ऑस्कर अवार्डी सिंगर ने बताई वजह

AR Rehman Divorce News: एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया है। सिंगर की पत्नी ने तलाक की घोषणा जारी कर दी है। आइए आपको भी उनके तलाक की वजह बताते हैं।

AR Rehman Divorce News: दिग्गज सिंगर एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने अलग होने की घोषणा कर दी है। ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन का तलाक होने जा रहा है। पत्नी ने सिंगर से 29 साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया है। ये कपल तीन बच्चों के माता-पिता हैं। रहमान और सायरो की तलाक की खबरों से सिंगर के फैंस का तगड़ा झटका लगा है। सिंगर और उनकी पत्नी के वकील ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए इस बात की घोषणा की है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इसकी वजह क्या है?

एआर रहमान ने पोस्ट की जारी

तलाक की घोषणा के बाद एआर रहमान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट जारी की। उन्होंने लिखा, ‘हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन सभी चीजें अपना अंत लेकर आती हैं। टूटे हुए दिलों के वजन से तो भगवान का सिंहासन भी हिल जाता है। फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं। दोस्तों इस समय में आपकी दयालुता दिखाने के लिए और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए आपका धन्यवाद।’

यह भी पढ़ें: 1 सुपरहिट फिल्म देकर छोड़ी एक्टिंग, जीता नेशनल अवॉर्ड, आज एक्ट्रेस है सबसे अमीर परिवार की बहू

तलाक की क्या वजह?

रहमान ने ये पोस्ट करते हुए हैशटैग #arsairaabreakup लिखा। इसके बाद से तो मानों फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। वहीं इससे पहले सायरा की वकील वंदना शाह ने भी कपल के अलग होने की एक स्टेटमेंट जारी की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘शादी के कई साल बाद एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने अलग होने का फैसला लिया। लाइफ में काफी भावनात्मक तनाव के बाद दोनों ने ये फैसला लिया है। दोनों में गहरे प्यार के बावजूद तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच दरार पैदा कर दी। वहीं सायरा और रहमान ने दुख से बाहर आकर ये फैसला लिया है।’

कब हुई थी शादी?

एआर रहमान और सायरा बानो की शादी साल 1995 में हुई थी। कपल के तीन बच्चे- खतीजा,  रहीमा, और आमीन हैं। रहमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी उनकी मां ने तय की थी। वहीं शादी में दोनों के बीच कुछ मतभेद भी चल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों रिश्ते को निभा रहे थे। इसके बाद अब 29 साल बाद दोनों ने रिश्ता खत्म कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Aishwarya संग डिवोर्स रूमर्स के बीच Abhishek का नया बयान; कहा- ‘बहुत हुआ, और नहीं करना…’

First published on: Nov 20, 2024 06:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.