April Upcoming Movies 2025: सलमान खान की सिकंदर मार्च में रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म है और उसके बाद अप्रैल में भी मूवीज लवर्स को कई नई फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। अप्रैल 2025 को थियेटर में कई मच-अवेटेड फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें सनी देओल, संजय दत्त, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्मों के नाम शुमार हैं। आइए जानते हैं कि अप्रैल में कौन-कौन-सी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Bhabiji Ghar Par Hain के ‘विभूति’ एक्टर सेट पर हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती!
जाट
सनी देओल स्टारर जाट का आज ट्रेलर आउट हुआ है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। इस फिल्म में सनी देओल का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है और उसके साथ ही साउथ का टच भी दिखाई देगा। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
केसरी चैप्टर 2
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 की टीजर आज आउट हुआ है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। अक्षय कुमार के अलावा मूवी में आर माधवन, अनन्या पांडे लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं और यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थियेटर में आएगी।
भूल चूक माफ
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार और वामिका की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली है।
द भूतनी
संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर द भूतनी भी अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली है, इस फिल्म का टीजर कुछ समय पहले ही आउट हुआ था। मौनी रॉय इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में चुड़ैल के रोल में दिखाई देने वाली है, जो एक पेड़ पर रहती है। यह फिल्म 18 अप्रैल को थियेटर में रिलीज होगी।
फुले
प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म फुले भी 11 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है, इस फिल्म का ट्रेलर आज भी रिलीज किया गया है। यह फिल्म समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, जिसमें प्रतीक गांधी ज्योतिराव फुले और पत्रलेखा उनकी पत्नी ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले का रोल निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bhabiji Ghar Par Hain राइटर का निधन, हार गए लिवर कैंसर से जंग