कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें लोग ‘द रिबेल किड’ के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने हाल ही में तब चर्चा में आ गईं जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि वो हर दिन ₹2.5 लाख कमाती हैं और उनका नेटवर्थ ₹41 करोड़ है। इस रिपोर्ट के वायरल होने के बाद अब खुद अपूर्वा ने इन दावों पर रिएक्शन दिया है।
अपूर्वा ने क्या कहा?
अपूर्वा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि वो ‘कलशी औरत’ के नाम से फेमस हैं और एक रील के लिए ₹6 लाख और एक 30सेकंड की स्टोरी के ₹2 लाख लेती हैं। इस पर उन्होंने सिंपल सा जवाब दिया कि ‘गलत है भाई?????’
इससे पहले बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अपूर्वा ने कहा कि वह इतनी कमाई नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि मेरी कुल कमाई ₹41 करोड़ तो छोड़िए, उसका दसवां हिस्सा भी नहीं है। ये जो कपड़े मैं पहनती हूं वो किराए पर लिए होते हैं, पहनने के बाद लौटाने होते हैं। मेरी एड़ियां गंदी होती हैं, नाखून नकली होते हैं और मेरी सबसे महंगी चीज है मेरी ₹20,000 की घड़ी।
उन्होंने आगे कहा कि कोई ब्रांड फिलहाल उन्हें इतनी बड़ी रकम नहीं दे रहा है और अगर कभी उन्हें ₹10 करोड़ मिल भी जाएं, तो वो खुद ही रिटायर हो जाएंगी। अपूर्वा ने बताया कि उनकी मां भी इस रिपोर्ट को देखकर हैरान रह गईं और उनसे पूछने लगीं, ये सारा पैसा है कहां?
अपूर्वा का नया शो
हाल ही में अपूर्वा को रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में देखा गया था। यह शो करण जौहर ने होस्ट किया था और इसमें टीवी, सोशल मीडिया और फिल्मों से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं। शो में उन्हें भले ही जीत ना मिली हो, लेकिन उनके अंदाज और बेबाकी की खूब तारीफ हुई। शो में उनके साथ अंशुला कपूर, आशीष विद्यार्थी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जैस्मीन भसीन, करण कुंद्रा, महीप कपूर, रफ्तार, राज कुंद्रा और उर्फी जावेद जैसे कई नाम थे।
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif संग अपना थ्रोबैक वीडियो शेयर कर इमोशनल हुईं Zareen Khan, बोलीं- ‘वो मेरी इंस्पिरेशन थीं’