इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने धमाकेदार वापसी की है। यूट्यूबर ने नया वीडियो ‘टिल आई से इट इज’ पोस्ट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया कि इसने 10 मिलियन व्यूज के आंकड़े पार कर लिए। यह वीडियो उनके करियर में एक नया मोड़ लेकर आया है, खासतौर पर इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद, जिसने उन्हें सोशल मीडिया से दूर कर दिया था। बता दें कि अपूर्वा ने इस्टाग्राम पोस्ट और चैट शो टीजर के जरिए उन्होंने अपने कहानी को शेयर कर दुनिया के सामने रखा था।
मां के आशीर्वाद ने बढ़ाया हौसला
अपूर्वा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी मां द्वारा भेजे गए कई इमोशनल व्हाट्सऐप के मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए जिसमें उन्हें बधाई दी गई थी। शेयर किए गए मैसेज में लिखा था, “साईं तुम्हें भरपूर आशीर्वाद दें मेरा बच्चा।” अपूर्वा ने अपनी मां को अपना “सबसे बड़ा आशीर्वाद” बताते हुए कहा कि वे ही उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं। उन्होंने लिखा, “मैं कभी नहीं कह सकती कि मेरी किस्मत खराब है क्योंकि मैंने मां के रूप में सच में लॉटरी जीती है।”
इंस्टाग्राम पर इमोशनल वापसी
ऑनलाइन धमकियों का सामना करने के बाद अपूर्वा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से सभी पोस्ट डिलीट कर दी थीं। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने काफी इमोशनल पोस्ट के जरिए वापसी की थी। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने घर वापस जाने से भी मना किया गया था क्योंकि उनकी लोकेशन पब्लिक हो चुकी थी। उन्होंने यह भी शेयर किया कि उन्हें लगातार बलात्कार और एसिड अटैक की धमकियां मिल रही थीं, जिससे उनका मेंटल हेल्थ टूट चुका था।
विवाद के बाद पहला चैट शो
अपूर्वा ने एक चैट शो का टीजर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे उन्होंने विवाद के केवल 15 दिन बाद शूट किया था। उन्होंने बताया कि वह शूट के दौरान बेहद गुस्से और भावुक थीं। उन्होंने चैट शो के होस्ट तनुज तनेजा का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें अपनी बात खुलकर रखने का मौका दिया। साथ ही, @weareyuva को भी सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा था। अपूर्वा ने अनाउंस करते हुए बताया था कि उनके नए वीडियो से होने वाली कमाई उन एनजीओ को दी जाएगी, जो एसिड अटैक पीड़ितों, बलात्कार पीड़ितों और घरेलू हिंसा से प्रभावित लोगों की मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पहलगाम हमले जैसी घटनाएं दोबारा न हों…’, जानें इंटरव्यू में क्या बोले एक्टर अजित कुमार?
विवाद ने बदली जिंदगी
अपूर्वा ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में जनवरी के महीने में विवादित एपिसोड में भाग लिया था। शो में साथी यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा माता-पिता से जुड़ी विवादित टिप्पड़ी की थी जिसके लिए उन्हें भारी विरोध का सामना करने पड़ा था। अपूर्वा की एक क्लिप भी वायरल हुई, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग और नफरत का सामना करना पड़ा। शो के निर्माता समय रैना को बाद में पूरे शो के एपिसोड हटाने पड़े।
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor के साथ दिखा पाकिस्तानी शख्स कौन? सोशल मीडिया पर फोटोज हो रहीं वायरल