---विज्ञापन---

‘पापा की यादें आज भी रुला देती हैं…’ कारगिल हीरो की बेटी अनुष्का शर्मा ने सेना को किया सलाम

अनुष्का शर्मा ने भारतीय सेना को सलाम करते हुए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पापा को याद करते हुए कारगिल वार के दौर को भी याद किया जब उनका परिवार पीड़ा से गुजरा था।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना की वीरता को पूरा देश सलामी दे रहा है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम भी जुड़ हुआ है। अनुष्का ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय जवानों को नमन करते हुए उनके प्रति गर्व जताया है। देश की रक्षा में अपने पिता के योगदान को याद करते हुए उन्होंने एक बार फिर से उस दौर को याद किया जब उनका परिवार करगिल युद्ध की पीड़ा से गुजरा था। इस दौरान उन्होंने अपने पिता को भी याद किया…

करगिल हीरो की बेटी का गर्व

अनुष्का ने साल 2012 में ‘ईटाइम्स’ को बताया था कि अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल रह चुके हैं। करगिल युद्ध के दौरान उन्होंने दुश्मन के साथ लड़ाई लड़ी थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वह उस समय सिर्फ 11 साल की थीं, लेकिन हालात की गंभीरता को काफी करीब से महसूस कर सकती थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वह एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं।

Anushka Sharma's Father Once Shouted At Her, Asked Her To Leave Dining  Table: 'I Come From...' - News18

बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा था कि करगिल युद्ध के दौरान उनकी मां हर वक्त टीवी पर न्यूज देखती थीं। जब किसी जवान के शहीद होने की खबर आती थी, तो उनकी मां बहुत उदास हो जाती थीं। यह सब देखकर अनुष्का डर जाया करती थीं। वह दौर उनके परिवार के लिए काफी डरावना था।

When Anushka Sharma Recalled How Her Parents Couldn't Afford Her School  Dance Outfit – SimplyAmina

अनुष्का ने बताया कि जब उनके पापा युद्ध के मोर्चे से फोन किया करते थे। उस समय तो वह उनसे स्कूल, दोस्तों और अपनी रोजमर्रा की बातें किया करती थीं। उन्हें तब ये एहसास नहीं था कि उनके पापा युद्ध लड़ रहे हैं।

देश की सेना को किया नमन

अनुष्का शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर के मौजूदा हालात पर भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि मैं एक एक्टर होने से पहले एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हूं।” उनकी यह बात देशवासियों के दिल को छू रही है और वर्तमान स्थिति में लोगों को गर्व और भावनात्मक जुड़ाव का अनुभव करा रही है।

यह भी पढ़ें:  ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कैसे है फिल्मी दुनिया से खास कनेक्शन?

अनुष्का शर्मा के पापा अब हो गए है रिटायर

अनुष्का शर्मा के पापा अजय कुमार शर्मा आर्मी में कर्नल हुआ करते थे। अब वह रिटायर हो चुके हैं। एक्ट्रेस को करगिल युद्ध के दौरान की पिता से जुड़ी यादें और मां का हाल आज भी अनुष्का को याद है। उस समय को याद कर वह आज भी डर जाती हैं। अनुष्का के पिता साल 1982 से लेकर रिटायर होने तक हर बड़े आर्मी ऑपरेशन का हिस्सा रहे। बता दें कि करगिल युद्ध के अलावा वह ऑपरेशन ब्लू स्टार में भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से मिली धमकियों का हिना खान ने दिया करारा जवाब, देखें एक्ट्रेस की पोस्ट

First published on: May 10, 2025 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.