बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। डायरेक्टर अपनी एक विवादित कमेंट के बाद ब्राह्मण समुदाय के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर ये विवाद काफी गहराया हुआ है। वहीं अनुराग का ये विवादित बयान ‘फुले’ मूवी के विवाद के बीच सामने आया है। वहीं उनकी बेटी को भी धमकियां मिल रही हैं। हालांकि डायरेक्टर ने अब ऑफिशियली माफी मांग ली है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi की Ground Zero का श्रीनगर में ग्रैंड प्रीमियर, BSF जवानों संग दिखी स्टारकास्ट
कहां से शुरू हुआ विवाद?
अनुराग कश्यप ने हाल ही में फिल्म ‘फुले’ से जुड़े विवाद पर बात करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्री बाई फुले पर ही था। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत में जातिवाद नहीं था तो क्यों इन लोगों को लड़ना पड़ा था। अब ब्राह्मण लोगों को शर्म आ रही है और वो शर्म से मरे जा रहे हैं। जब जातिवाद ही नहीं है तो काहे के ब्राह्मण। कौन हो आप? आपकी क्यों सुलग रही है?
अनुराग ने क्या किया पोस्ट?
अनुराग की इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं। इस पर अनुराग ने रिप्लाई देते हुए कहा कि ब्राह्मण पर मैं मुतूंगा, तुम्हें कोई प्रॉब्लम? अनुराग का ये कमेंट खूब वायरल हुआ। वहीं ब्राह्मण समाज के लोग भी आक्रोश में आ गए। यहां तक कि अनुराग पर एफआईआर तक दर्ज हो गई। हालांकि अनुराग ने पोस्ट शेयर कर माफी मांग ली है।
डायरेक्टर ने मांगी माफी
वहीं उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी को रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मैं माफी मांग रहा हूं अपनी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए जो कमेंट में लिखी। कोई भी भाषण या काम इस लायक नहीं है कि जिससे आपकी बेटी और परिवार के लोग रेप की धमकियां मिलें। जो मैंने कहा है उसे मैं वापस लेता हूं। आप गाली देना चाहते हैं तो सिर्फ मुझे ही दें मेरे परिवार को इसमें न घसीटें।’
फुले की रिलीज डेट आगे बढ़ी
बता दें फिल्म फुले पर जातिवाद फैलाने के आरोप लग रहे हैं। इसकी वजह से फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी है। अब इसकी रिलीज डेट 25 अप्रैल तक टल चुकी है। वहीं मूवी में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा लीड रोल में हैं। मूवी पर ब्राह्मण समाज ने उनके समुदाय को नेगेटिव दिखाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: Jaat से हटाया गया वो सीन, जिस पर मचा बवाल, मेकर्स ने भी मांगी माफी