Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Anupamaa पर लगेगा ताला? लाइटमैन की मौत से सब मुश्किलों में, 1 करोड़ का मांगा मुआवजा

Anupamaa Worker Death: 'अनुपमा' के सेट बीते 14 नवंबर को रात 9.30 पर एक बड़ा हादसा था, जहां करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई थी। 'अनुपमा' के सेट पर एक क्रू मेंबर की करंट लगने से मौत के बाद ना सिर्फ सेट पर शूटिंग को रोक दिया है बल्कि अब शो के डायरेक्टर राजन शाही के साथ साथ-साथ पूरी टीम की भी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, लाइटमैन की मौत पर AICWA भड़क उठा है।

Anupamaa
Anupamaa

Anupamaa Worker Death: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट बीते 14 नवंबर को रात 9.30 पर एक बड़ा हादसा था, जहां करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई थी। ‘अनुपमा’ के सेट पर एक क्रू मेंबर की करंट लगने से मौत के बाद ना सिर्फ सेट पर शूटिंग को रोक दिया है बल्कि अब शो के डायरेक्टर राजन शाही के साथ साथ-साथ पूरी टीम की भी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

मौत के बाद जारी रही शूटिंग

जानकारी सामने आई है कि करंट लगने की वजह से असिस्टेंट लाइट मैन की मौत के बाद भी शूटिंग आधी रात तक चलती रही और अगले दिन फिर रुटीन टाइम पर शुरू हुआ। एक के बाद एक कलाकार सेट पर आते रहे , शूटिंग करते रहे और पैकअप के बाद अपने घर के लिए चले गए। राजन शाही से लेकर शो की लीड स्टार रूपाली ने भी इस हादसे पर कुछ ना कहा और ना ही अफ़सोस जताया बल्कि सेम रुटीम के साथ शूटिंग को चालू रखा।

AICWA ने की न्याय की मांग

अब लाइटमैन की मौत पर सेट से सामने आई इस खबर के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) ने क्रू मेंबर के लिए न्याय की अपील की है, जिसकी हादसे के दौरान मौत हुई है। एसोसिएशन के फाउंडर और प्रेसिडेंट सुरेश गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस केस में मदद के लिए संपर्क किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेटर भी लिखा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘टाइम गॉड’ के कौन-कौन दावेदार? टॉर्चर की सारी हदें होंगी पार

1 करोड़ के मुआवजा की मांग

सीएम को पत्र लिखने के साथ ही AICWA का दावा है कि ये कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि मेकर्स की लापरवाही के कारण एक इंस्टिट्यूशनल मर्डर था। उन्होंने मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है। इसके अलावा उन्होंने पूरी जांच पूरी होने तक ‘अनुपमा’ और दूसरे एसोसिएट प्रोडेक्शन के सेट पर शूटिंग को निलंबित करने की भी मांग की है।

आखिर कैसे हुई सेट पर लाइटमैन की मौत

बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब क्रू मेंबर कुछ तकनीकी चीजों को संभाल रहे थे और गलती से वे बिजली के तार के संपर्क में आ गया। तभी जोर से करंट लगने की वजह से एक लाइटमैन की मौके पर ही मौत हो गई। जिस असिस्टेंट लाइट की मौत हुई वो सेट पर नया था, इसलिए बहुत से लोग उसके बारे में नहीं जानते।

TRP में आई गिरावट

फिलहाल मृतक के इंसाफ की ये जंग कितनी दूर तक जाएगी और क्या होगा इसका अंजाम ये तो वक्त ही बताएगा। वहीं 3 बड़े कलाकारों का शो को टाटा बाय बाय कहना भी काफी चर्चाओ में रहा, वैल ये 3 कलाकार कोई और नहीं बल्लि पारस, सुधांशु और मदालसा है, जिन्होंने शो छोड़ा और इसका इल्जाम अनुपमा यानि रूपाली के सर पर डाला था। वहीं हमेशा नबंर वन रहने वाला शो अनुपमां अब टीआरपी की रेस में नंबर 2 के पायदान पर भी आ गया हैं।

यह भी पढ़ें: AR Rahman-Saira Banu के कितने बच्चे? मां-पिता की शादी टूटने पर शेयर की ये पोस्ट

First published on: Nov 20, 2024 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.