Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

AR Rahman-Saira Banu के कितने बच्चे? मां-पिता की शादी टूटने पर शेयर की ये पोस्ट

AR Rahman Divorce: ऑस्कर विनर सिंगर एआर रहमान अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानों से 19 नवंबर को 29 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया है। ऐसे में इस बीच सिंगर के बच्चों ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक खास अपील की है।

ar rahman family
ar rahman family

AR Rahman Separation: ऑस्कर विनर सिंगर एआर रहमान अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो से 19 नवंबर को 29 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया है। इतना लंबा वक्त साथ रहने के बाद सिंगर ने अपनी बीवी से तलाक का फैसला कर अपने सभी चाहने वालों को हैरान कर दिया है। ऐसे में इस बीच सिंगर के बच्चों ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक खास अपील की है।

एआर रहमान का परिवार

तलाक के फैसले को लेकर एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने कहा है कि उन्होंने यह फैसला दर्द और पीड़ा के कारण लिया है। ऐसे में अब बीती रात से ही रहमान फैमिली लाइमलाइट में बनी हुई है। एआर रहमान और सायरा बानो के तीन बच्चे है, जिसमें 2 बेटियां और एक बेटा शामिल है। कपल की बेटियों के नाम खतीजा और रहीमा है और बेटे का नाम अमीन है।

एआर रहमान के बच्चों की अपील (AR Rahman Separation)

एआर रहमान के बच्चों खतीजा और अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने प्राइवेसी की मांग करते हए लिखा, ‘हम सभी से इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील करते हैं। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।’

यह भी पढ़ें: AR Rehman ने सायरा बानो से शर्तों पर की थी शादी, 30 साल पहले कहां हुई थी पहली मुलाकात?

सिंगर की बेटी ने किया ये पोस्ट

एआर रहमान की बेटी खतीजा ने इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘अगर इस मामले को आप प्राइवेसी और इज्जत के साथ निपटाए तो मैं इसकी बहुत सराहना करूंगी। आपके विचार के लिए धन्यवाद।’ रहीमा ने अपने पिता की पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कहा, ‘हमें अपनी दुआओं में याद रखें।’

29 साल बाद अलग हुआ कपल (AR Rahman Separation)

दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले सिंगर एआर रहमान और उनकी वाइफ सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया है। कपल के वकील ने इस बात की आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि दोनों ने इमोशनल प्रेशर के बाद अलग होने का फैसला ले रहे हैं। ये दोनों का म्यूचुअल डिसीजन है।

यह भी पढ़ें: AR Rehman की पत्नी सायरा बानो संग टूटी 29 साल पुरानी शादी, ऑस्कर अवार्डी सिंगर ने बताई वजह

 

First published on: Nov 20, 2024 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.