Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में दिखाया गया है कि सलोनी के घर से गहने ले जाते हुए पकड़ी जाती है। उधर घायल प्रेम को लेकर राही और अनुपमा घर लेकर आते हैं। फिर सलोनी की घरवाले क्लास लगाते हैं। फिर अनुपमा अंश से सारी सच्चाई पूछती है और परिवार वालों के बच्चों के साथ फ्रेंडली रहने की सीख देती है। वहीं प्रेम को डॉक्टर का ट्रीटमेंट मिल जाता है। इसके बाद राही उसके चोट की ड्रेसिंग करने के लिए उसके कमरे में जाती है। वो पूछती है कि चोरी करने वाले लड़कों की इतनी पिटाई करने की क्या वजह थी। माही उधर हल्दी वाला दूध लेकर आती है और प्रेम को अपने दिल की बात बताने की कोशिश करती है।
परि ने प्रेम को दिल की बात करने की दी हिम्मत
सुबह होते ही राही के साथ जाने के लिए प्रेम तैयार होता है और उसे अपने दिल की बात बताने की प्रैक्टिस करता है। ‘इस दौरान प्रेम सपने में राही को ही सोचता है। वो सपने में ही राही को ‘आई लव यू’ बोल देता है। ये सुनते ही राही उसे थप्पड़ मार देती है। उसके सपने में ही राही बोलती है कि पहले उसे बोलना था। इस दौरान राही उसके गाल पर किस भी करती है।’ इतने में प्रेम के पास परी आ जाती है और उसे सपने से उठाती है। फिर वो प्रेम को राही से अपनी फीलिंग कहने की हिम्मत देती है।
घरवालों ने जाहिर की नाराजगी
प्रेम और राही गुजरात में शादी के लिए जाते हैं। उधर घर में तोषू से लेकर बा तक अनुपमा से प्रेम को राही के साथ भेजने पर सवाल उठाते हैं। उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए अनुपमा से बोलते हैं। इन बातों पर परि भी जोर देती है जिससे माही को फायदा हो जाए। फिर अनुपमा बोलती है कि ठीक है वो प्रेम के बारे में पता करेगी।
प्रेम ने राही से कही दिल की बात
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम शादी में डांस परफॉर्म करते हैं। इस दौरान प्रेम को कोई आदमी दिख जाता है जिसे देखकर वो राही के पीछे छिपने की कोशिश करता है। वो आदमी भी प्रेम की तरफ शक की नजरों से देखने लगता है। इसके साथ में शादी के सेट पर अचानक आग लग जाती है। राही को बचाने के लिए प्रेम उसे बचाने की कोशिश करता है। इसी बीच वो अपने मन की बात राही से बोल देता है। रोते हुए राही से प्रेम कहता है कि उसे कुछ हो जाएगा तो वो जिंदा नहीं रह पाएगा। राही इसके पीछे का रीजन पूछती है तो प्रेम बताता है कि वो उससे प्यार करता है।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18: विवियन, करणवीर, अविनाश के खुलेंगे राज, राशन टास्क में बरसेगा प्यार
माही ने अनुपमा से शेयर की फीलिंग
दूसरी तरफ माही के पाखी समझाती है कि वो अनुपमा को अपने दिल की बात बता दे। इसके बाद माही अपनी मां के पास जाती है और उसे बता देती है कि वो प्रेम से प्यार करती है और उनसे शादी करना चाहती है। माही का बातों को सुनकर अनुपमा के चेहरे पर हैरानी छा जाती है। शायद अनुपमा को प्रेम की असलियत के बारे में पता चल जाता है। आने वाले एपिसोड प्रेम की सच्चाई पता लगने वाली है।
यह भी पढे़ं: Top Google Search में नाम देख रोईं Hina Khan, बोलीं-कैंसर होना कोई गर्व की बात नहीं