Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में अलीशा परवीन जो राही का किरदार निभा रही थी उनको अचानक से रिप्लेस कर दिया गया है। अब तक दिखाया गया है कि घर के लोग क्रिसमस का जश्न मनाने में लगे हुए हैं। इस सेलिब्रेशन में सभी ने रेड कलर के नए कपड़े पहनकर तैयार हुए हैं। अनुपमा को देखते ही सभी लोग एक-दूसरे की टांग खींचने लगते हैं। वहीं अनुपमा सबको गेम खिलाती है। गेम में किंजल और तोषू एक दूसरे को माला पहनाते हैं फिर दोनों को एक दूसरे को कमिटमेंट करना होता है। इसपर तोषू से किंजल कहती है कि वह सिर्फ उससे रिस्पेक्ट की डिमांड करती है और कुछ नहीं। माही भी सोचती है कि वह प्रेम को माला पहनाकर उसे पूरी लाइफ के लिए मांग ले। उधर प्रेम भी राही को माला पहनाने के बारे में सोचता है। आइए देखते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या खास होने वाला है।
माही और प्रेम का हुआ आमना-सामना
टीवी सीरियल अनुपमा में दिखाया गया है कि अनु ने साल 2024 खत्म होने से पहले ही घरवालों के साथ पिकनिक मनाने के लिए निकली है। सभी लोग एक बस में ही साथ में जाते हैं एन्जॉय करते- करते सभी लोग स्पॉट पर पहुंच जाते हैं। माही जानबूझ कर प्रेम के साथ बस से निकलती है वो गिरने की एक्टिंग करती है। प्रेम उसके करीब ही रहता है वो उसे अपनी बाहों में थाम लेता है। दोनों का आई कॉन्टैक्ट होता है माही को एक बार फिर से हिंट मिल जाता है कि वह भी उससे प्यार करता है।
अनुपमा ने प्लान किए 3 एजेंडे
अनुपमा ने परिवार के साथ पिकनिक को सोच समझ कर प्लान की है। उसके 3 मेन एजेंडा रहते हैं जो मेन उसके मकसद रहते हैं। उसका पहला एजेंडा उसका रहता है कि माही से बात करना। क्योंकि अनु को लगता है कि वो प्रेम के प्यार में एकदम बावली हो गई है। दूसरा एजेंडा उसका रहता है कि वो राही के मन को टटोलेगी क्योंकि उसे लगता है कि राही कुछ उससे छिपाती है। बता दें कि राही के मन में भी प्रेम के लिए प्यार पनप रहे है जो उससे छिपाए नहीं छिप रहा है।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: करणवीर ने खुद को चुम दरांग के साथ क्यों बंद किया बाथरूम में? दर्शक उठा रहे सवाल
प्रेम का सच जानने के लिए अनु ने लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर
अनुपमा का तीसरा एजेंडा रहता है कि उसे प्रेम का सच पता करना होगा। इसलिए उनसे घरवालों के साथ पिकनिक के दौरान ‘गायत्री निवास’ में रुकने का प्लान बनाया है। इसका कनेक्शन प्रेम से है जो आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा। बस से उतरते ही प्रेम उस घर को देखकर परेशान हो जाता है फिर अनुपमा उसके पास आकर उसके हालचाल पूछती है। फिर प्रेम कहता है कि शायद वह पहल कभी उस बंगले में दोस्तों के साथ आया हुआ है।
यह भी पढे़ं: Baby John Box Office Collection Day 1: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ हिट या फ्लॉप? जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन